Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

अप्रैल से ही सताने लगी गर्मी, अगले दो दिनों में आंधी—पानी की आशंका

इस बार अप्रैल से ही गर्मी ने लोगों को बेदम कर रखा है। राजधानी पटना का पारा पिछले तीन दिनों में 40 डिग्री तक चला गया। वहीं गया 42 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। प्रदेश के दूसरे शहर पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 32 डिग्री और भागलपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के नीचे रहा। 14 अप्रैल को देश में सबसे गर्म शहर महाराष्ट्र का अकोला रहा। फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान अभी यथावत बना रहेगा। आइएमडी पटना के मुताबिक 16 और 18 अप्रैल को तेज अंधी-पानी आने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति 60 से 70 किलोमीटर से अधिक रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले समय में गया और पटना को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम का मिजाज तेजी से गर्म हुआ है। इसको देखते हुए लोग दोपहर में घर से निकलने से बच रहे हैं। गर्मी अचानक बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को है, जो तपती दोपहर में छुट्टी के बाद घर लौटते हैं। आने वाले दिनों को स्कूल से छुट्टी होने का समय बदला जा सकता है।
(वंदना कुमारी)