महागठबंधन ने अयोजित की चुनावी सभा
सारण : छपरा नगर निगम रौज़ा वार्ड 44 में सारण लोकसभा के प्रत्याशी चन्द्रिका राय के चुनावी सभा अयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष डा०अशोक कुशवाहा ने की इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो० कामेश्वर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, पूर्व मंत्री उदित राय, बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति जनाब सलीम परवेज साहब, प्रो० डॉ योगेंद्र यादव, राधाकृष्ण राय, अर्जुन राय, सिद्धेश्वर राय, पारस यादव, राजबल कुशवाहा, शौकत अली अंसारी, राहुल सिंह, शिवजी महतो, पीकू राय, शंकर राय, ई० शंजय राय, विक्की आनन्द, प्रीतम यादव, लक्ष्मण राम, भोला राय, राजेश्वर सहनी, अजय राय, बलिराम राय, मो० ईशा साहब, उमेश सिंह, हरेंद्र सिंह, विकाश कुमार, विनय राय, रामनाथ राय, गोपालजी राय व अन्य उपस्थित रहे।
स्काउट एंड गाइड ने निकली मतदाता जागरूकता रैली
सारण : छपरा स्थानीय शिशु पार्क में भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसको संयुक्त रूप से स्काउट गाइड के सारण जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव उमा शंकर गिरी, जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली नगरपालिका चौक, सलेमपुर मोना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग होते हुए पुनः शिशु पार्क में समाप्त किया गया। कैडरो द्वारा रैली के क्रम में मतदाताओं से वोट करने की अपील की जबकि कैडरो में प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, चंदन कुमार, अमन, सुमित, रिंकू, राजा, विकास, अनूप, तारकेश्वर, अंकित, निशा, शारदा, तनु, करण जैसे सैकड़ों कैडर मौजूद रहे।
अगलगी से कई हेक्टर गेहूं की फसल जलकर हुई राख
सारण : छपरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में अगलगी से कई हेक्टर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि दिघवारा प्रखंड के बस्ती जलाल गांव के समीप चोरा में बिजली की तार गिरने से शॉर्ट सर्किट हो गई जिस कारन आग लग गई और गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जबकि एकमा प्रखंड के रामपुर बिंदा लाल पंचायत के छित्रवलिया गांव के ओमप्रकाश राय के खेतों में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गए।
रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्थापना दिवस के अवसर पर डांक्टर्स कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
सारण : छपरा जिला मुख्यालय में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्थापना दिवस के अवसर पर डांक्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी वरिष्ठा आनंद महाराज, विशिष्ट अतिथि भावात्मा महाराज, अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, डॉ राजीव रंजन, डां मेजर मधुकर ने अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर की गई। वही विभिन्न तरह के सेवा कार्य का समीक्षा किया गया। छपरा आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज ने जिले के सभी प्रखंडों में की जा रही सेवाओं की बात कही। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों द्वारा स्वागत गान, नाटक व कई तरह के मनोरंजक संगीत प्रस्तुत किए गए। वही इस अवसर पर आश्रम में सेवा देने वाले डॉक्टरों में डॉ विनोद कुमारी, डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, रवी शंकर, डॉ रेनू कश्यप, डॉक्टर नीला सिह, डॉ नेहा पांडे सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।