वैशाली : हाजीपुर—बछवाड़ा रेलखंड पर आज सुबह महज कुछ लोगों को चोट लगने के बाद एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टल गई। इस खंड पर महनार अनुमंडल के सहदेई स्टेशन के समीप एक पैसेंजर ट्रेन वहां रेलवे के दोहरीकरण कार्य में लगी एक जेसीबी पोकलेन मशीन से जा टकरायी। घटना से कई यात्रियों के चोटिल होने की सूचना है, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। चूंकि ट्रेन की रफ़्तार कम थी इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रेल यात्रियों का हंगामा, जेसीबी फूंकी
दुर्घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों ने रेलकर्मियों की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा दोहरीकरण में लगी जेसीबी मशीन में आग लगा दी। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख दोहरीकरण के काम मे लगे मज़दूर मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद ट्रेन को स्टेशन पर कुछ देर के लिए रोका गया। बताते चलें कि इसी जगह पर डेढ़ महीने पहले पटना से बरौनी जा रही ट्रेन में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गयी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले जेसीबी का अगला हिस्सा ट्रेन से टकराया और साथ ही कई बोगियों से भी टकराता चला गया। इस कारण विभिन्न डब्बों में खिड़की के पास बैठे कई लोगों को चोटें लगी। लोगों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही की वजह से यहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन रेल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।
सुजीत सुमन