पटना : आरजेडी के भीतर सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के सुर अभी भी पार्टी के खिलाफ मुखर हैं। उन्होंने कल संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पार्टी में मेरी कोई नहीं सुनता। मजबूरन मुझे बहुत सारे फैसले लेने पड़े। उन्होंने कहा कि जब पार्टी में मुझे कोई सुनेगा ही नहीं, पार्टी में मुझे कोई गंभीरता से लेगा ही नहीं, तो बेहतर है कि मैं ही कुछ स्टेप उठाऊं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे शिवहर जाएंगे और आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में कई जगह लालू-राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। तेजप्रताप ने कहा कि जहानाबाद में भी लालू-राबड़ी मोर्चा का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। तेजप्रताप ने राजद नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी पार्टी में नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन बार चुनाव हार चुके प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को पार्टी ने टिकट दे दिया। मेरे विरोध को अनसुना किया गया।यहां तक कि पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां से आए थे और उन सबने कहा कि इस बार कैंडिडेट में बदलाव किया जाना चाहिए। स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। लेकिन पार्टी ने उन कार्यकर्ताओं की बात नहीं मानी।
मधुकर योगेश