पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “चौकीदार चोर है” कहनेवालों के प्रति लोगों में इतना गुस्सा है कि कांग्रेस और महागठबंधन का बिहार में एक भी खाता नहीं खुलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का प्रधानमंत्री देश का सबसे सर्वोच्च पद होता है। सार्वजनिक जीवन में उनकी एक मर्यादा और गरिमा होती है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर है कहकर गाली दे रहे हैं उससे खुद उनकी छवि धूमिल हुई है। और वे खुद पूरे देश में पप्पू नाम से विख्यात है। लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। सुशील मोदी ने कहा कि राफेल सौदे में राहुल गांधी को दलाली मिली नहीं इसलिए वो बौखलाए हुए हैं। आखिर हो भी क्यों न कांग्रेस को अपने कार्यकाल में हुए सभी सौदों में कमीशन मिलता रहा है और उसकी ये आदत अभी तक बनी हुई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के पास प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने के लिए कुछ है ही नहीं। इसलिए मनगढ़ंत बाते करते हैं। कारगिल युद्ध के समय जब पूरा देश कारगिल विजय की खुशी मना रहा था तब कांग्रेस ने तब के तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नान्डिस पर ताबूत घोटाले का आरोप लगाया था और जॉर्ज साहब को कफन चोर कहा था। सुशील मोदी ने कहा कि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही सार्वजनिक जीवन का स्तर गिराने का काम किया है। कांग्रेस ने ऐसे-ऐसे खुरापात किये हैं जिसके चलते आज चलते पूरे देश मे सुचिता का संकट खड़ा हो गया था। और आज उसी का नतीजा है कि कांग्रेस की खुद की क़ब्र खुद गई है। आज कांग्रेस एक क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है। बल्कि क्षेत्रीय पार्टियों के सहारे अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को चोर कहकर कांग्रेस इतना बड़ा अपराध कर रही है कि जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले में चोरी का आरोप लगाए जाने के वावजूद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर सुनवाई की जा सकती है। इस मामले को कांग्रेस खींचना चाहती है। लेकिन जिस तरह लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उससे तो यही लगता है कि देश नरेंद्र मोदी के साथ है।
मधुकर योगेश