पटना : राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी द्वारा जयदू के राजद में विलय संबंधी प्रशांत किशोर की पूर्व में की गयी कोशिशों के दावे को सही बताते हुए आज सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि नीतीश कुमार का छह माह में ही भाजपा से मोहभंग हो गया था। वे अब प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने लगे थे और अपनी प्लानिंग के तहत ही वे जदयू का राजद में विलय का प्रस्ताव प्रशांत किशोर के माध्यम से भिजवाये थे। वे बिहार में आरजेडी को सीएम पद और केंद्र में खुद पीएम बनने की डील चाहते थे। लेकिन उनकी विश्वसनीयता इसके आड़े आ गयी।
तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए ही प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि प्रशांत किशोर जदयू में शामिल होने से पूर्व कई दफा लालूजी और कांग्रेसी नेताओं से मिले थे। वे उस समय नीतीश जी के प्रस्तावक के तौर पर काम कर रहे थे। लालूजी की किताब में इस बात का उल्लेख है। तेजस्वी ने पूछा कि नीतीश चाचा बताएं कि ये मामला सच है या झूठ?