सारण : छपरा जिलांतर्गत सहाजितपुर क्षाना क्षेत्र स्थित मेदुका गांव में रामनवमी जुलूस में शामिल होने जा रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्त के साथ रामनवमी जुलूस में शामिल होने बाइक पर जा रहा था। दोनों दोस्तों के बीच लोड़ेड देशी कट्टा अपने पास रखने को लेकर खींचतान हुई जिस दौरान अचानक फायर होने से एक दोस्त को गोली लग गई। इसके बाद दूसरे दोस्त ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मृतक का दोस्त वहां से फरार हो गया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मेदुका गांव निवासी व्यास राय के 22 वर्षीय पुत्र राजू राय के रूप में की गई है। वहीं फरार दोस्त जनार्दन राय का 23 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों दोस्त लोडेड देशी कट्टा लेकर रामनवमी जुलूस में शामिल होने जा रहे थे। कट्टा अपने पास रखने को लेकर उनके बीच खींचतान हुई और अचानक गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वाकये के बाद जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा निकाली जाने वाली श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है जिसका खंडन करते हुए सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि यह दो दोस्तों का मामला था। इस घटना का शोभायात्रा से कोई सरोकार नहीं है।