पटना : तेजप्रताप की तमाम धमकियों को दरकिनार करते हुए गुरुवार को राजद ने शिवहर से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। पटना के राजद कार्यालय में महागठबंधन की ओर से सैय्यद फ़ैज़ल अली को शिवहर का उम्मीदवार बनाया गया है। इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजद नेता शिवानंद तिवारी ने उनके नाम की घोषणा करने के बाद एनडीए पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राजद सामंतवादी सोच को नहीं, सामाजिक सोच को बढ़ावा देता है। इसलिए हमने अल्पसंख्यक समुदाय से फ़ैज़ल अली को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। उधर तेजप्रताप द्वारा शिवहर से अपना उम्मीदवार उतारे जाने के प्रश्न पर फ़ैज़ल अली ने कहा कि राजद का लालटेन और लालू यादव का मार्गदर्शन उनके साथ है। तेजप्रताप यादव के उम्मीदवार पर उन्होंने कोई टिपण्णी नहीं की। शिवानंद तिवारी ने नीतीश को पलटू राम कहते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से नीतीश कुमार जैसा कोई नेता हुआ ही नहीं, जिसे अपनी निश्चित विचारधारा का पता भी नहीं है। एनडीए गठबंधन सामंती सोच वाला है। जनता जानती है कि किसे जिताना है। इस दौरान शिवानंद तिवारी और शिवहर लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार फ़ैज़ल अली के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
सत्यम दुबे