Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured औरंगाबाद बिहार अपडेट

औरंगाबाद में बूथ के बाहर नकली ईवीएम के साथ एक गिरफ्तार

औरंगाबाद : औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण के चुनाव के दौरान वोटिंग की रफ्तार धीमी रही। शाम तीन बजे तक यहां 30 प्रतिशत मतदान की सूचना है। यहां उस समय हड़कंप मच गया जब नकली ईवीएम के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित इलाके देव के ढिबरा थाना क्षेत्र के भलुआही के समीप नकली ईवीएम बरामद किया गया है।

पुलिस ने एक शख्स को पोलिंग बूथ के पास से इस नकली ईवीएम के साथ हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेश पासवान है। बताया जाता है कि सुरेश पासवान एक खास राजनीतिक दल को वोट देने को लेकर मतदाताओं को बूथ के बाहर जानकारी दे रहा था। जिसके लिए वह इस नकली ईवीएम का इस्तेमाल कर रहा था। इसके अलावा नकली ईवीएम को इस तरह बनाया गया है कि इसमें असली ईवीएम की तरह ही बटन दबाने पर आवाज भी आ रही थी। उसका कहना था कि वह मतदाताओं को यह समझा रहा था कि कैसे वोट करें ताकी पता चल सके कि पार्टी विशेष को ही वोट गया है या नहीं।