बक्सर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जीत की बनाई रणनीति
बक्सर : बक्सर के किला मैदान, रामलीला मंच से बक्सर संसदीय क्षेत्र के एनडीए की बैठक में सभी घटक दलों भाजपा, जदयू और लोजपा के उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने “फिर एक बार-मोदी सरकार” और “बक्सर से चौबेजी-फिर एक बार” का संकल्प लेते हुए लोगों से इसमे सहयोग करने की अपील की। उपस्थित नेताओं ने एक स्वर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से लग जाने की बात कही। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में पूरे जोश-खरोश से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और अश्विनी कुमार चौबे को बक्सर का सांसद बनाने का संकल्प दोहराया।
एनडीए की बैठक में तीनों दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से चुनाव के लिए रणनीति बनाकर काम करने के बारे में गंभीर विचार विमर्श हुआ। नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करने और योजना के अंतर्गत काम करने की बात हुई। उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव तैयारियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। किसी भी पार्टी के विकास में कार्यकर्ताओं और पार्टी की नीति का महत्व होता है। भाजपा अपने राष्ट्रवादी और विकासवादी नीति तथा निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में हुए देश के विकास और जन कल्याण के कार्यों के कारण जहां देश के गरीब, निम्न और मध्यमवर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कान और जिंदगी में खुशहाली आनी शुरू हो गई वहीं देश के सीमाओं पर तैनात सेना के जवानों का उत्साह दोगुना हो गया है। आज दुनिया में भारत की छवि एक विकास की तरफ तेजी से बढ़ते देश और आत्मरक्षा के लिए आतंकवादियों का सफाया करने के लिए संकल्पित एक देश के रूप में हो रहा है। जनता तक सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाने और मतदान के दिन मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन हर जाति, वर्ग, धर्म, क्षेत्र, भाषा के लोग कर रहे हैं। इन सब दीवारों को तोड़कर लोग नरेंद्र मोदी ने लिए उत्साहित हैं। हम कार्यकर्ताओं को चौकीदार की भूमिका निभाते हुए उन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाकर निर्भीकता पूर्वक वोट डालने तक अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। चौकीदार के रूप में हमें यह ध्यान रखना होगा कि कहीं हमारे वोट पर समाज विरोधी तत्वो की नजर नहीं लगे और उनको हम सफल नहीं होने दे। श्री चौबेके भाषण के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला।