Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

बारिश की दो बूंद भी नहीं झेल सके कन्हैया के ‘टुकड़े—टुकड़े’ समर्थक

बेगूसराय : गरीबों—शोषितों की बात करने वाली सीपीआई के ड्राइंग रूम से नेतागीरी करने वाले कार्यकर्ता आज बारिश की दो बूंद भी बर्दाश्त नहीं कर पाये। इसमें ‘टुकड़े—टुकड़े गैंग’ के वे चेहरे भी शामिल थे जो बेगूसराय से अपने प्रत्याशी कन्हैया कुमार के नामांकन में बड़ी संख्या में दिल्ली और अन्य जगहों से पहुंचे थे। सीपीआई के ये अभिजात्य कार्यकर्ता बारिश होते ही कन्हैया को छोड़ अपनी फिक्र में इधर—उधर हो गायब हो गए। यानी, जेएनयू एवं अन्य विश्वविद्यालयों के कन्हैया समर्थक थोड़ी सी बूंदाबांदी भी नहीं सह सके और बिखर गए।
कन्हैया के नॉमिनेशन में शामिल होने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा कैंटीन चौक पर जैसे ही पहुंचे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश होते ही जिसको जहां जगह मिली, उस ओर दौड़ गया। देखते—देखते पूरा कैंटीन चौक खाली हो गया।

कन्हैया समर्थकों ने पत्रकारों से की धक्का-मुक्की

बेगूसराय डीएम कार्यालय से जैसे ही कन्हैया नॉमिनेशन करने के बाद बाहर निकले, इस दौरान बाहर से आए मीडिया ग्रुप की वजह से स्थानीय पत्रकारों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस पर कन्हैया के साथ चल रहे समर्थकों ने स्थानीय पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की। कुछ देर के लिए वहां अफरा—तफरी का माहौल बन गया। कुल मिलाकर वामपंथी प्रत्याशी का नॉमिनेशन जैसा होता है, उससे कन्हैया का नामांकन बिल्कुल ही अलग नजारा पेश कर गया। इसमें बाहर से जहां हाईप्रोफाइल युवाओं और मीडिया का जुटान किया गया, वहीं कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता या तो पीछे रहे, या नदारद रहे।

निरंजन सिन्हा