पटना : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा है कि चुनाव आयोग को सोशल मीडिया पर नियंत्रण रखने के लिए कोई अलग कानून की जरूरत नहीं है। उक्त बातें कुरैशी ने एक संगोष्ठी “बे-लगाम सोशल मीडिया और चुनाव” में कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया भी मीडिया की ही श्रेणी में आता है। वे सारे कानून और नियम जो मीडिया पर लागू होते हैं, वही सोशल मीडिया पर भी लागू होंगे। इसके लिए कोई अलग कानून की जरूरत नहीं है।
उन्होंने पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया में आए बदलाव और प्रगति पर भी बात की और बताया कि सोशल मीडिया कंपनियों ने खुद पर ‘कोड ऑफ एथिक्स’ लागू किया है। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने अपने दिशा-निर्देशों में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी, सोशल मीडिया पर खर्च का ब्योरा और प्रचार सामग्री के पूर्व प्रमाणन की शर्त भी लागू की गई है। उन्होंने मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थमने के दौरान सोशल मीडिया पर भी प्रचार को प्रतिबंधित करने को अच्छी पहल बताया।
सुचित कुमार