पटना। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत योजना को नयी दिशा देने के लिए नयी तकनीक JSD इफ्रास्ट्रचर सलूशन को आ जाने से एक नयी दिशा मिली हैं JSD मशीन अंडरग्राउंड कार्य करता हैं ये स्मार्ट सिटी को गति देगी इस मशीन का उपयोग अभी सहरसा सुपौल भागलपुर मधुबनी में कार्य कर रहा हैं इसकी उपयोगिता टेलीकॉम इलेक्ट्रनिक और गैस पाइप लाइन का हैं। ये तार या पाइप को बिना तोड़े फोड़े अंडरग्राउंड करता हैं। इन सारी बातों की जानकारी कंपनी के चाउ, लिनो, जबलिन और JSD के शशि धांधू ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दीं।
उन्होंने बताया कि पानी सप्लाई के अलावा अब बिजली एवं घरेलू गैस की आपूर्ति भी अंडरग्राउंड पाइपलाइन से हो रहा है। विकसित देशों की तरह भारत में भी इस चलन बढ़ रहा है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े बीएन झा ने बताया कि एक्ससीएमजी मशीन कम तेल खपत में अधिक परिणाम देता है। यह चुंककीय तकनीक पर कार्य करता है।
(वंदना कुमारी)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity