Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

06 अप्रैल : वैशाली जिले की खबरें

शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान, 30 हजार लीटर सामग्री, 150 भट्ठी ध्वस्त

वैशाली : रुस्तमपुर ओपी की पुलिस ने अपने क्षेत्रों में देशी शराब बनाने वालों एवं भट्टी को संचालित करने वालों के विरुद्ध तीन दिनों से लगातार छापामारी अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को भी जफराबाद पंचायत के जमालपुर दीयारा में देशी शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 देशी शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा 30000 लीटर कच्चा जावा व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। पुलिस ने यह अभियान सुबह 6:00 बजे से 11: 30 बजे तक चलाया। रुस्तमपुर ओपी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी सुबह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ज़ाफराबाद पंचायत के जमालपुर गंगा नदी दियारा में 20 अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इन क्षेत्रों में भारी मात्रा में देसी शराब का उत्पादन किया जा रहा था और यह देशी शराब लोकसभा चुनाव में बिक्री करने के लिए कारोबारी तेजी से शराब का उत्पादन कर रहे थे। पुलिस ने 20 अवैध देशी शराब की भट्ठियों में 30000 लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाला ड्रम महुआ मीठा और 100 से अधिक गैलन गंगा नदी के किनारे से बरामद किया। पुलिस ने सभी बरामद सामानों को नष्ट कर दिया। एक बार फिर पुलिस के आने की खबर पा शराब कारोबारी वहाँ से भाग निकले।

police destroyed liquor raw materials for in Vaishali district

विदित हो कि वैशाली पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों ने निर्देश दिया है कि राघोपुर प्रखंड में लोकसभा चुनाव भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसलिए रुस्तमपुर ओपी पुलिस ने अपने क्षेत्रों में देशी शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर डेढ़ महीने में बहरामपुर, सुकुमारपुर, ज़ाफराबाद, दीवानटोक, सरफाबाद, जहांगीरपुर, करमोपुर, जमालपुर, मिर्जापुर आदि गाँव के नदी किनारे स्थित दियारा में लगभग 150 से अधिक अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है और लाखों लीटर से अधिक कच्चा जावा तथा हज़ारों से अधिक शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया। रुस्तमपुर ओपी प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि इन अवैध देशी शराब की भट्ठियों को जब तक पूरी तरह बंद नहीं कर देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इधर देशी शराब कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।

ज़बरन शादी के मामले में प्राथमिकी

वैशाली : महनार थाना में एक युवक की ज़बरन शादी कराए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पटोरी थाना के हेतनपुर धमौन निवासी विनोद राय के 22 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के द्वारा आठ लोगों को नामजद करते हुए तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है। यह मामला महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पूरा गाँव का है।
प्राथमिकी में बताया गया है कि महनार थाना के राम शरण राय कॉलेज में पढने वाली एक छात्रा के साथ ज़बरन विवाह कराने का दबाव बनाते हुए तीन पल्सर तथा एक प्लेटिना बाइक पर सवार आठ से दस लोगों ने उसे बलपूर्वक उठा कर मानिकपट्टी के समीप ले गए तथा वहाँ पर इन लोगों ने मारपीट कर भोला राय के घर में बंद कर दिया। जैसे ही महनार थाना को इस बात की सूचना मिली, महनार थाना प्रभारी उदय शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और अमरजीत को आज़ाद करवाया। उसका इलाज महनार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराया गया। अमरजीत कुमार के द्वारा पुलिस को दिए गए फर्द बयान के आधार पर नारायणपुर डेढ़ पूरा निवासी अरविन्द राय के पुत्र भोला कुमार उर्फ़ चन्दन कुमार, शत्रुध्न राय के पुत्र श्यामनंदन कुमार, श्रवण कुमार, प्रमोद राय के पुत्र चुटुल कुमार, कुंदन कुमार, अभय कुमार, ब्रजकिशोर राय, चुनचुन कुमार सहित चार से पांच अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध महनार थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराइ गई है।
(सुजीत सुमन)