पटना : सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी डा. वरुण कुमार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपना टिकट पार्टी को लौटा दिया है। वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में जदयू ने वहां से अपना उम्मीदवार बदलते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुनील कुमार पिंटू को सीतामढ़ी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। खबर के अनुसार, आज ही सुनील कुमार पिंटू जदयू में शामिल होंगे जिसके बाद उन्हें पार्टी अपना एक सिंबल देगी।
दरअसल जदयू ने इस सीट से डॉ वरुण कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन इस सीट से डॉ वरुण कुमार ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। वरुण कुमार के टिकट वापिस करने के पीछे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया और टिकट वापिस कर दिया।
मालूम हो कि सुनील कुमार पिंटू बिहार में वैश्य समुदाय का चेहरा हैं। काफी वक़्त से पिंटू का परिवार राजनीति में है और वो खुद भी दो बार सीतामढ़ी से विधायक रह चुके हैं। सुनील कुमार के पार्टी में शामिल हो जाने के बाद जदयू औपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा करेगा। फिलहाल राजद पार्टी में भी सीतामढ़ी सीट को लेकर बहुत तनातनी चल चल रही है। इस सीट से महागठबंधन ने अर्जुन राय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो शरद यादव के करीबी हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity