नवादा : मगध प्रमंडल समेत जमुई, नवादा आदि सीटों पर प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। 11 अप्रैल को ही चैती छठ का पहला अर्ध्य है। चैती छठ के दिन मतदान को लेकर सवाल उठने शुरु हो गये हैं। मंगलवार को हम प्रमुख व बिहार के पूर्व सीएम ने इसे लेकर आयोग पर सवाल खड़ा किया था। वहीं अब बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में छठ महापर्व है। छठ पूजा के दिन ही मतदान की तिथि होने की वजह से लोगों को अपने मत का प्रयोग करने में तकलीफ का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष दोनों महापर्व छठ करते हैं। ऐसे में वे लोग मतदान करने से वंचित रह सकते हैं। इस पर चुनाव आयोग को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर जीतन राम मांझी द्वारा दिये गये बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मांझी जी ने बिल्कुल सही कहा है। छठ एक महान और अनुशासित पर्व है। सभी धर्मोंं के लोग इसे बहुत श्रद्धा से मनाते हैं। ऐसे में ठीक उसी दिन मतदान होने की वजह से सवाल उठना लाजिमी है।
बता दें कि मंगलवार को नवादा में जीतन राम मांझी ने कहा था कि छठ के दिन साजिश के तहत चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि रखी है ताकि बड़ी संख्या में लोगों को मतदान से वंचित रखा जा सके।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity