पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने आज ट्विटर के माध्यम से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर आज गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की फितरत से वे वाकिफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव जेल से सियासत कर रहे हैं। सबको पता है लालू जेल से बात करते रहते हैं। इस दौरान उनके द्वारा देश और संविधान द्वारा बनाए गए जेल के नियमों की खुलेआम अनदेखी की जाती है।
मालूम हो कि लालू यादव फिलहाल रांची स्थित रिम्स में भर्ती हैं और चारा घोटाला के चार मामलों में वे सजायाफ्ता हैं। रांची के रिम्स में अपनी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती रहने के दौरान वे फोन से अपनी पार्टी की सियासत चला रहे हैं। यह नियम विरुद्ध है। उधर नीतीश के ट्वीट के दौरान रांची में पुलिस ने लालू यादव के वार्ड में जांच की। हालांकि पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा कारणों को देखते हुए जांच पड़ताल की गई। चुनाव तक लालू की गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है, ताकि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन सहित जेल मैनुअल की अवहेलना न होने पाए। लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने बताया कि लालू की हालत सामान्य है। इनदिनों उन्हें दमा की शिकायत है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity