1 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

समझौते के बाद वारसलीगंज पथ पर शुरू हुआ परिचालन

नवादा : वारसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर 25 घण्टे के बाद वाहनों का परिचालन तब आरंभ हुआ जब थानाप्रभारी सरफराज इमाम ने दोनों पक्षों को थाने में एक बैठक बुलाकर मामले का निष्पादन किया। बताया जाता है कि धेवधा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को  किसी कार्य से पटना जाने के लिये अपने ही गांव के समीप राहुल-बब्लू बस पर सवार हुए। बस में सीट नही रहने के कारण जब वे उतरने लगे तो कंडक्टर ने उन्हें वारसलीगंज में सीट देने पर राजी कर लिया। तब उन्होंने ने उक्त कंडक्टर को किराया 120 रुपए दिया। जब वह वारसलीगंज स्टैंड पंहुच के बाद सीट की मांग तो स्टाफ ने सीट देने से इनकार कर दिया। इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ गया। तब स्टाफ के द्वारा नेपुरा निवासी सह बस मालिक विनय सिंह को इसकी जानकारी दी तो उसे स्टैंड में ही उतार कर भद्दी-भद्दी गलियों से बौछार कर दिया। जिसके कारण वह डरा-सहमा चुपचाप बस में खड़े रह गया और वह पटना पंहुच गया।

इसकी जानकारी किसी तरह गांव में पंहुच गई। इस मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने उस कम्पनी के सभी वहनों को रोक कर गांव में खड़ाकर मालिक को बुलाकर माफी मांगवाने पर अड़ गए। जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो इस पथ पर चलने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन मालिक एक होकर उस पथ से वाहन के परिचालन पर रोक लगाकर उन ग्रामीणों को ललकारते हुए चातर मोड़ पर बुलाया गया। जिसके कारण ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। तब ग्रामीणों ने भी इसे एक चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए उस कम्पनी के सभी वाहन को इस क्षेत्र से न चलने देने पर अपनी एकजुटता दिखाते हुए वारसलीगंज मोड़ से उसके एक बस को रोक लिया। जब वह रूट बदल कर नवादा से पटना की ओर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी शुक्रान्त राहुल तथा थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने धेवधा गांव पंहुचकर सभी आठ बस को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर थाना लाया। जंहा दोनों पक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में काफी गहमा-गहमी रही। अंततः विनय सिंह के गलती स्वीकार करने के बाद विवाद को सुलझा लिया गया। वंही बस मालिकों ने इस गॉंव वासियों के द्वारा मारपीट का भी आरोप स्टाफ के साथ लगाया। जिस पर थानाध्यक्ष ने इस तरह की कारवाई को अतिशीघ्र बन्द करने का सख्त निर्देश दिया है।

swatva

मौके पर प्रखंड उपप्रमुख दिनेश सिंह, उकौड़ा पैक्स अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार उर्फ पिंकू सिंह, नीरज सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मोजीव अंसारी, मनीष कुमार सहित ग्रामीण के अलावे सभी बस मालिक व उसके स्टाफ मौजूद थे।

प्रखंड महिला बरनवाल समिति की हुई बैठक

नवादा : पकरीबरांवा प्रखंड महिला वरनबाल सेवा समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय में अयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महिला वरनबाल महिला सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूनम वरनबाल एवं झारखंड प्रदेश महिला अध्यक्ष ललिता बरनवाल ने संयुक्त रूप से की। बैठक का संचालन प्रखंड बरनवाल सेवा समिति के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शंकर बरनवाल व सचिव शुभम बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में समाज की महिलाओं के उत्थान के लिये इसे आगे लाने पर सहमति बनाते हुए महिला संगठन विस्तार की रूप-रेखा बनाई गई। जिसमें आशा बरनवाल को प्रखंड महिला वरनबाल सेवा समिति की अध्यक्ष, पुष्पा बरनवाल को उपाध्यक्ष, शोभा बरनवाल को सचिव, बबीता बरनवाल को कोषाध्यक्ष, अनीता बरनवाल को संगठन मंत्री, शोभा बरनवाल को मीडिया प्रभारी, अनुराधा बरनवाल मंत्री, कुमकुम वरनबाल को संरक्षक तथा चंदा बरनवाल, निर्मला बरनवाल आदि को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। मौके पर सरिता बरनवाल, अमृता बरनवाल, ललिता देवी, सुनिता बरनवाल, सुप्रिया आर्य, रितु बरनवाल, अंजना बरनवाल, सुषमा देव, सीमा कुमारी आदि उपस्थित रहे।

धमौल में चला मतदाता जागरुकता अभियान

नवादा : पकरीबरावां पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने धमौल ओपी क्षेत्र के धमौल बाजार के अलावे रेहड़ी तथा ढोंढा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगो से भयमुक्त होकर लोकसभा में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपने आपको कमजोर न आंकने को कहा। अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो अपने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना देने की अपील की। स्वच्छ और भयमुक्त लोकसभा चुनाव कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव को लेकर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आप सभी अपने-अपने मत का उपयोग अपने ही मन से करें, किसी के बहकावे न आएं और न ही उनसे डरने की जरूरत है। सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें। मौके पर थानाध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

धड़ल्ले से वाहन चला रहे हैं नाबालिग

नवादा : सड़कों पर फर्राटा भर रहे ऑटो की स्टेरिंग नाबालिगों के हाथों में है। नियमों को ताक पर रखकर जिले के विभिन्न मुख्य मार्गों पर इन दिनों नौसीखिए नाबालिक चालक धड़ल्ले से ऑटो के सहित अन्य वाहनों को चला रहे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं इन नौसीखिए नाबालिग युवक के द्वारा दो पहिया वाहन को लहरिया कट में लहराते हुए अक्सर देखा जाता है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गई है। वहीं ऑटो व झरझरिया पलटने की घटनाएं आम हो गई है। जिससे दुर्घटना का शिकार होकर लोग असमय  काल के गाल में समा रहे हैं।

इन चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और ना हीं ये लोग किसी प्रकार का ट्रेनिंग प्राप्त किया है। परिवहन विभाग के नियमों व सुरक्षा को दर किनार कर नौसीखिए बालकों द्वारा धङल्ले से वाहन चलाया जा रहा है। कहने को तो अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन कहीं न कहीं वाहनों की जांच की जा रही है लेकिन वह दोपहिया वाहनों तक सिमित होकर रह गया है। ऐसे में धङल्ले से नौसिखुए फर्राटा भर रहे हैं।

स्काउट छात्रों ने किया पैदल मार्च

नवादा : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता को जागरूक करने के लिए स्काउट गाइट के छात्रों ने पैदल मार्च निकालकर वोटर को जागरूक किया। इस रैली को डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार और स्काउट गाइड कैप्टन राम अकबाल शर्मा, संटू कुमार, मंजु कुमारी, विजय कुमार पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 11 अप्रैल 2019 को मतदान दिवस है। 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 तथा 237-नवादा विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु जिले में मतदाता को अपना मत काप्रयोग निश्चित रूप से करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत पैदल यात्रा कराकर मतदाताको जागरूक किया गया। स्काउट गाइड के छात्रों ने नारा लगाते हुए रैली निकाली। ’’आपका मत, आपका अधिकार’’, “11 अप्रैल को सभी मतदाता मतदान अवश्य करेंगे” जैसे नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया ताकि नवादा जिले में मतदान प्रतिशत में बृद्धि की जा सके। लोक सभा के इस महापर्व में सभी मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं, बुजुर्गां से अपील की गयी कि मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करना न भूलेंगे। इस रैली में स्काउट गाइड के छात्र, कैप्टन मंजू कुमारी, कैप्टन संटू, कैप्टन राम अकबाल शर्मा, विजय कुमार पार्थ, बाल मुकुन्द, डॉ. मदन कुमार आदि शामिल हुए।

चुनाव व्यय लेखा की हुई जांच

नवादा : व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग द्वितीय तल वाणिज्य कर कार्यालय, नवादा में 39-लोक सभा आम निर्वाचन 2019 तथा 237-विधान सभा उप निर्वाचन 2019 हेतु अभ्यर्थियों का लेखा जांच प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में किया गया। विदित हो कि 11 अप्रैल 2019 को मतदान है, लोक सभा आम निर्वाचन एवं विधान सभा उप निर्वाचन 2019 में लड़ने वाले अभ्यर्थियों के चुनाव व्यय लेखा की जांच चुनाव प्रचार अवधी में कम से कम तीन बार चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग की गठित टीम के द्वारा किया जा रहा है। लेखा जांच की तिथि 01.04.2019, 04.04.2019 एवं 08.04.2019 को 11:30 पूर्वा से 05:00 बजे अप तक द्वितीय तल वाणिज्य कर कार्यालय, नवादा में किया जा रहा है। 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 एवं 237-विधान सभा उप निर्वाचन 2019 मेंचुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को सूचना दी गयी है कि उक्त निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने घोषित अधिकृत प्रतिनिधि एजेंट के माध्यम से अपने लेखा की जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि लेखा जांच में विफल रहने पर अथवा उपस्थित नहीं होने की स्थिति में चुनाव आयोग के प्रावधानानुसार कार्रवाई होगी। आज दिनांक 01.04.2019 को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव प्रचार हेतु व्यय लेखा की जांच व्यय प्रेक्षक के उपस्थिति में की गयी। नोडल पदाधिकारी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग पंकजकुमार के देख-रेख में चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों पर हुए प्रचार खर्च का लेखा-जोखा व्यय अनुश्रवण कोषांग में जांच की गयी।

तीन को किया जिला बदर

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक, नवादा से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव 2019 को सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के धारा-03 की उपधारा 03 (क) के अन्तर्गत निम्न आरोपी को लोक सभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक सीसीए  के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।  मिठु यादव उर्फ मिथलेश यादव, साकिन बड़ी गुलनी, थाना-धमौल ओपी, रामाकान्त सिंह उर्फ कान्त सिंह साकिन शाहपुर, थाना काशीचक, मनोज कुमार सिंह उर्फ टुन्नु सिंह, साकिन शाहपुर, थाना काशीचक। इसके पूर्व 58 को जिला सदर किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक 61 को जिला बदर किये जाने की सूचना भेजी गयी है।

समाहर्ता ने लिया जायजा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2019 एवं विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के चुनाव संबंधी कार्यां को देखने अनुमंडल स्थित कोषागार कार्यालय पहुंचे। जिला कोषागार कार्यालय में मत पत्र के कार्यां को उन्होंने देखा एवं आवश्यक निर्देश दिया। विदित हो कि लोक सभा आम निर्वाचन एवं विधान सभा उप निर्वाचन 2019 में मतदान दिनांक 11.04.2019 को निर्धारित है। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष कराने के लिए ईवीएम सिलिंग का कार्य कल से शुरू हो जायेगा जिसमें शुद्धिकरण के साथ मत पत्र लगाते हुए ईवीएम सिलिंग कियाजायेगा। इस कार्य को संवेदनशीलता एवं गोपनीयता बरतते हुए इस कार्य को सम्पन्न कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने दिया। कार्य में लगे उपविकास आयुक्त सावन कुमार एवं भूमि उप समाहर्त्ता विरेन्द्र कुमार के साथ-साथ जिला कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मत पत्र कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। किसी प्रकार की चूक न हो, लोक सभा एवं विधान सभा का मतदान साथ में हो रहा है। इवीएम सिलिंग कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली अवुल बरकात, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here