एसपी के निर्देश पर फ्लैग मार्च, शराब भट्ठी धवस्त

0
flag march by Vaishali police

वैशाली : एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसलिए राघोपुर अंचल के राघोपुर थाना, जुड़ावनपुर थाना तथा रुस्तमपुर ओपी के थाना अध्यक्षों ने एवं जिला से आए आरपीएफ पुलिस बल ने संयुक्त रूप से गुरुवार को फ्लैग मार्च किया। प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े छः बजे तक राघोपुर प्रखंड के बीरपुर पंचायत, जुड़ावनपुर करारी बरारी, राघोपुर पूर्वी पश्चिमी, पहाड़पुर पूर्वी, पश्चिमी फतेहपुर, रामपुर श्यामचंद, चांदपुरा, मोहनपुर, सैदाबाद, बहरामपुर, मलिकपुर, रुस्तमपुर, जहांगीरपुर, जफराबाद आदि पंचायतों में फ्लैग मार्च किया। इधर राघोपुर अंचल के राघोपुर थाना, जुड़ावनपुर थाना तथा रुस्तमपुर ओपी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अपने थाना क्षेत्रों में गंगा नदी के किनारे दियारा के जंगलों में देशी शराब भट्ठी संचालित करने वालों के विरुद्ध भी अभियान चलाकर दर्जनों शराब भट्ठी को ध्वस्त किया।

MS Dhillon, SP Vaishali

राघोपुर थाना प्रभारी फिराज हुसैन ने बताया कि मिरमपुर गोरीहारी गंगा नदी किनारे के जंगलों में दो देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया जिसमें 2000 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया तथा शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया गया।
जुड़ावनपुर थाना प्रभारी छोटे लाल पटवारी ने बताया कि वीरपुर पंचायत के गंगा नदी के किनारे स्थित जंगलों में 2 अवैध देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जिसमें 2000 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया और शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया गया।
रुस्तमपुर ओपी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने जाफराबाद टोंक, सुकुमारपुर दियारा में गंगा नदी किनारे के जंगलों में 7 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जिसमें 8000 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया और शराब बनाने वाले सैंकड़ों उपकरण को नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि छापेमारी के सभी स्थानों पर पुलिस आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी भाग निकले।
(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here