पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अनूप कुमार ने रघुनन्दन सहाय द्वारा दीए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उनके बयान की कड़ी निंदा करता है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की मांग करता है। गौरतलब है कि रघुनन्दन सहाय भी एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कायस्थ महासभा के अध्यक्ष बने हुए है। पटना से प्रकाशित अखबारों में उनका बयान आया था कि यदि भाजपा आरके सिन्हा को पटना साहिब से टिकट नहीं देती है तो कायस्थ समाज भाजपा से नाराज़ हो जाएगा और इसका खामियाजा पटना साहिब लोकसभा सीट पर देखने को मिल सकता है। उनके इसी बयान पर अनूप कुमार ने आज की प्रेसवार्ता आयोजित की थी। रघुनन्दन सहाय पर बोलते हुए अनूप कुमार ने कहा कि ये किसी को भी नहीं पता उनकी अखिल भरतीय कायस्थ महासभा कहां काम करती है। उनके द्वारा संचालित संस्था का कोई आधार है भी या नहीं। या फिर ये एक ड्राइंग रूम की संस्था है जिसे किसी के व्यक्तिगत हित को साधने के लिए चलाया जा रहा है। अनूप कुमार ने कहा राजीव रंजन प्रसाद द्वारा संचालित संस्था ही असली अखिल भारतीय कायस्थ महासभा है बाकी सब फर्जी है। बिना किसी आधार के है। अनूप कुमार ने कहा कि आचार सहिंता लागू होने के बाद भी रघुनन्दन सहाय ने जिस तरह से जातीय शब्दों का प्रयोग करते हुए एक राजनेता का पक्ष लिया है वो सरासर आचार संहिता का उलंघन का मामला बनता है। ऐसा करके वे किसी को भी फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं। न खुद का, न अपनी फर्जी संस्था का और न उस राजनेता का। अपनी संस्था के बारे में उन्होंने बताया कि कायस्थ समाज बुद्धिजीवी समाज है और समाज के उत्थान में हर तरह से सहयोग करता है।
(मधुकर योगेश)