Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट संस्कृति सारण

छपरा रोटरी क्लब में सावन महोत्सव

छपरा : रोटरी क्लब सारण ने शनिवार को सावन मिलन का आयोजन किया। इसमें जिले के सैकड़ों रोटेरियन एवं मिसेज रोटेरियन ने हिस्सा लिया तथा कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम किये गए। अंताक्षरी का दौर चला और बच्चों ने मोहक डांस की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मिसेज और मिस रोटेरियन को सम्मानित किया गया। रोटेरियन आॅफ द कपल, रोटेरियन आॅफ द हैप्पी कपल, डांस में भाग लेने वाले बच्चों को भी उनके नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं अच्छी मेहंदी लगाने को लेकर भी पुरस्कार दिया गया। जज की भूमिका रोटेरियन रकेश जी, मिस रोटेरियन डा. दिप्ती सहाय ने अदा की। सभी उपस्थित महिलाओं को चूड़ियां दी गईं। इस आयोजन में रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल, पंकज कुमार, राजेश जायसवाल, राजेश, राकेश कुमार, अजय कुमार, विकाश कुमार सिंह अजय व्याहुत, राजेश गोल्ड, उदय कुमार, अनु जायसवाल, अनीता राज, संध्या देवी सहित अन्य रोटेरियन उपस्थीत हुए।