Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

महुआ फायरिंग मामले में आईजी के आदेश पर एसआईटी ​गठित

वैशाली : महुआ बाजार में गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े होमगार्ड के जवानों को गोली मार दी थी, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी। इस मामले में शु​क्रवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी नैयर हसनैन खां के आदेश वैशाली पुलिस अधीक्षक एमएस ढिल्लन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी सीसीटीवी फूटेज का अध्ययन कर रही है।

आरंभिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने प्रकार आते ही गोली मार दी। उन्होंने जवानों से कोई बहस या छीना—झपटी नहीं की। पुलिस आपसी रंजीश की दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जब अपराधी उस स्थल तक पहुंचे, तो उन्हें लग गया कि बैग में रखा पैसा जमा किया जा चुका है, इस खुन्नस में भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी। लेकिन, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फायरिंग में जो एक घायल जवान इलाजरत था, बाद में उसकी भी मौत हो गई।
ज्ञात हो कि गुरुवार को बिजली विभाग का पांच लाख रुपए लेकर विभाग के कर्मी व होमगार्ड के जवान पैसा जमा कराने बैंक गए थे। वापस लौटते समय हथियार से लैस अपराधियों ने जवानों पर फायरिंग कर उनसे खाली बैग छीन लिया और फरार हो गए।

(सुजीत सुमन)