आईटीआई संचालक व पुत्र के अपहरण की कोशिश
नवादा : नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में संचालित सपना आईटीआई रजौली के निदेशक व आमावां पूर्वी पंचायत के बड़हर निवासी मदन मोहन सिंह और उनके पुत्र राजीव कुमार के अपहरण की कोशिश की गई जिस दौरान वे भागकर थाना पहुंच गए। आईटीआई के निदेशक ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह अपने आवास से टहलने के लिए वह निकले थे। प्रतिदिन अपने आवास से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आईटीआई के समीप तक पहले जाते थे। नित्य दिन की भांति उस दिन सुबह भी टहलने जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक ग्रे कलर की मारुति पर सवार दो लोग मेरे सामने आकर गाड़ी रोक दिये। जिसमें से कौवाकोल थाना क्षेत्र के ब्राईजरा गांव निवासी अवध किशोर सिंह के पुत्र ललित सिंह उर्फ रणधीर सिंह उतरकर आया। उसके हाथ में एक डिस्पोजल सिरिंज था। निदेशक ने बताया कि वह गाड़ी से उतरकर हमारे पास पहुंचा और हमें इंजेक्शन देने की कोशिश करने लगा। जब हम इंजेक्शन नहीं देने दिए तो गाड़ी में रहे एक और व्यक्ति की मदद से जबरदस्ती करते हुए गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे। खुद को उनके चंगुल में फंसते देख कर चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ने लगे तो वे लोग हमें छोड़ कर भाग गए। उन्होंने बताया कि शायद वह इंजेक्शन देकर हमें बेहोश करना चाहता था। इस संबंध में सपना आईटीआई के निदेशक के द्वारा रजौली थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। हालांकि घटना की जांच कर रहे एएसआई बिक्रमा राम ने बताया कि गांव में इस तरह की घटना के बारे में किसी के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया, फिलहाल जांच चल रही है।
बिजली का पोल लेकर आ रही ट्रक पलटी
नवादा : वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर धेवधा गांव के पास वारसलीगंज से पकरीबरावां आ रही ट्रक जिसमे बिजली का पोल लदा हुआ था, पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। बताया जाता है ट्रक संख्या एनएल 01 जी 3562 वारिसलीगंज की ओर से बिलजी का पोल लेकर आ रही थी। तभी धेवधा पैक्स गोदाम के समीप अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही पकरीबरावां पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक की देखरेख के लिए चौकीदार की प्रति नियुक्ति कर दिया है।
730 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ वाहन जब्त
नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बैरियर के पास छापामारी कर बैगनआर कार से 730 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष ज्योति के अनुसार झारखंड राज्य के बासोडीह-गोविन्दपुर पथ पर बाजार के बरतल्ला मोङ के पास गश्ती के क्रम वाहन को सङक किनारे लावारिश देख उसकी जांच की जिसमें 730 बोतल हरियाणा निर्मित देशी शराब मिलते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया गया। मन जा रहा जाता है कि पुलिस पर नजर पङते ही चालक व शराब तस्कर वाहन छोङ फरार हो गए। वाहन स्वामी का पता लगाने के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा परिवहन विभाग को लिखा गया है।