Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट

6 मार्च को अरवल के प्रमुख समाचार

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक

अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अरवल विधानसभा में 29 एवं कुर्था विधानसभा में 26 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चुनाव की तिथि घोषणा होने के दिन से चुनाव समाप्ति तक सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें एवं भ्रमण के उसी दिन निर्वाचन कार्यालय को देर शाम तक भ्रमण प्रतिवेदन समर्पित करें। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र के पास पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ता का चयन करने तथा वैकल्पिक रास्ता का मतदान केंद्र से थाना तक की दूरी का अवलोकन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों के समीप बसने वाले 5 ऐसे लोगो का मोबाइल नंबर संग्रह करने का निर्देश दिया गया है जो किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं रखते हो के अलावे अधिसूचना जारी होने के बाद मतदान क्षेत्रों में बगैर अनुमति प्राप्त किए गए वाहनों से प्रचार-प्रसार करने वाले वाहनों पर नजर रखने के साथ-साथ सरकारी वाहनों एवं सरकारी भवनों पर किसी राजनीतिक दल द्वारा अगर प्रचार प्रसार की जाती है तो इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को अविलंब देने को निर्देश दिया गया।

वाजिदपुर में स्कूल का उद्घाटन

अरवल : वाजिदपुर एनएच 110 अवस्थित एक प्राइवेट स्कूल का उद्घाटन जदयू के नेता नरेंद्र सिंह एवं खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रीति कुमारी और प्राचार्य नामित रंजन ने विद्यालय की उपलब्धियों को रखा इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मन्नत एजुकेशनल ग्रुप के द्वारा उत्तम क्वालिटी का विद्यालय खोला गया है जिसका लाभ स्थानीय लोगों के अलावा अन्य जिलों को भी मिलेगा विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सुयोग्य शिक्षक एवं वातावरण उपलब्ध कराने की बात कही गई है इस विद्यालय का वैसे जगह पर निर्माण किया गया है जहां अधिकतर किसान मजदूर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे इन्होंने विद्यालय प्रबंधन को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि विद्यालय से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर निकलेंगे तो राष्ट्र की सेवा करने योग्य अवश्य बनाएं बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का भी भरपूर ख्याल रखने को कहा खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण इलाके के बच्चों के साथ साथ अन्य इलाके के बच्चों को शिक्षा देने के लिए मन्नत विद्यालय के निदेशक ने एक साहसिक कदम उठाया है जिसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ साथ अन्य जिले के लोगों को मिलेगा।

8—9 को लगेगा पशुधन मेला

अरवल : राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 8 एवं 9 मार्च को मधुसर्वा में पशुधन मेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अछयवर प्रसाद तथा जिला प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय पशुधन मेला में उन्नत नस्ल के दुधारू पशु के पशुपालक के अलावे बकरी कुत्ता घोड़ा पालने वाले पशुपालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला में समेकित बकरी समेकित भेड़ समेकित मुर्गी समेकित गव्य विकास योजना मत्स्य पालन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी पशु पालकों को दी जाएगी मेला में विशेषज्ञों द्वारा पशुओं की सुरक्षा पशुओं की रखरखाव पशुओं की नियमित आहार एवं अन्य तरह की बीमारियों के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं बीमारियों से बचाव के लिए पशु पालकों को उपाय बताए जाएंगे।

श्रम योगी मानधन योजना एतेहासिक : भाजयुमो

अरवल : बिहार भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना वर्षों से उपेक्षित कामगारों के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली महत्वाकांक्षी पेंशन योजना है। इस योजना से जुड़कर विभिन्न असंगठित क्षेत्र के कामगार जैसे- रेहड़ी वाले, सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चालक, फल विक्रेता, मोची, धोबी, कूड़ा बीनने वाले, कृषि कामगार सहित, कंस्ट्रक्शन मजदूर आदि अनेकों असंगठित क्षेत्र के कामगार अपने बुढ़ापे का जीवन सम्मानपूर्वक व्यतीत कर सकेंगे। इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के कामगारों को प्रतिमाह उम्र के अनुसार 55 रुपये से 200 रुपये के बीच अंशदान जमा करना होगा और इतनी ही राशि भारत सरकार द्वारा लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी। जिससे 60 वर्ष की उम्र के पश्चात न्यूनतम 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन लाभार्थी को दी जाएगी। पेंशन पाने के दौरान लाभार्थी की मृत्य की दशा में पति/पत्नी को पेंशन का आधा हिस्सा प्रतिमाह दिया जाएगा।

तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद से वंचित इस क्षेत्र को पेंशन योजना देकर निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है जो प्रधानमंत्री के “सबका साथ सबका विकास” के मूलमंत्र को साकार करता है।

राहुल हिमांशु