Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट राजपाट

‘दोस्त’ पुलिस तोड़ेगी अपराधियों की कमर

सुगौली, पूर्वी चंपारण : पूर्वी चंपारण के एसपी ने पुलिस के लिए आम लोगों में ‘दोस्त’ की परिकल्पना रखते हुए पुलिसकर्मियों और आमजन में बेहतर समन्वय की मुहिम शुरू की है। इसके लिए उन्होंने लोगों से सामाजिक कुरीतियों से खुद को सजग रखने की नसीहत देते हुए संभावित घटनाओं की सूचना को पुलिस से शेयर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नही ​कि अभी भी कई समस्याएं हैं, पर एक बड़े सुधार की संकल्पना के साथ हम लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। एसपी उपेंद्र शर्मा सुगौली पुलिस अंचल के निरीक्षण के बाद जनसमस्यायों को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में हो रही चोरी रोकने में आम लोग भी अपने सामान की हिफाजत का ट्रेंड बदलें। इससे चोरी पर तो लगाम लगेगा ही, पुलिस के लिए भी अपराधियों तक पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सुगौली बाजार का अतिक्रमण रोकने की दिशा में नगर पंचायत प्रभावी तरीके से कारगर हो सकता है।  सुगौली मुख्य बाजार पथ पर अतिक्रमण से यहां का व्वसाय बुरी तरह से प्रभावित होने की शिकायत एसपी से मिलने आये व्यवसाय शिष्टमंडल ने की । उन्होंने कहा कि इसको लेकर थानाध्यक्ष को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दे दिया गया है।

जीवन में वृक्ष का अहम योगदान

बैठक व निरीक्षण के उपरांत एसपी श्री शर्मा ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में अहम योगदान है। एक वृक्ष प्रतिवर्ष सभी लोगों को लगाना चाहिए। मौके पर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, अंचल निरीक्षक संजय कुमार सुमन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित स्थानीय लोगों में नगर उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा, अंकुर चौधरी, अशोक अग्रवाल, पार्षद म.साबिर, राजकुमार, राजीव गिरी, अशोक सोनी, अशोक प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।