Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट भागलपुर मंथन संस्कृति

बासुकीनाथधाम में उमड़ा जनसैलाब

दुमका/भागलपुर : झारखंड के दुमका जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 24वें दिन और सावन महीने के अंतिम सोमवारी को बिहार—झारखंड के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बम—बम भोले के जयघोष के बीच यहां सोमवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया ।

एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बासुकीनाथ मेला प्रबंध समिति के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेले के 24 वें दिन सावन महीने के अंतिम अैार चौथे सोमवारी को गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, संतालपगना के आयुक्त भगवान दास सहित लगभग एक लाख कांवर यात्रियों ने बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा—भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। इसमें करीब पांच हजार दो सौ से अधिक डाक बम कांवर यात्रियों की संख्या भी शामिल है। यहां पहुंचने वाले भक्तों में सबसे ज्यादा संख्या बिहार से आने वाले कांवरियों की रही।
सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में विभिन्न स्त्रोतों से एक लाख 90 हजार 234 रुपये और द्रव्य के रुप में 108 ग्राम चांदी प्राप्त हुए।