Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अरवल पटना बिहार अपडेट

अरवल—पटना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 12 को दबोचा

अरवल : अरवल और पटना जिला की सीमा पर जम्हारू गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की मामूली चोटें भी आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के जम्हारू गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य कई अपराधी हथियार के साथ इकट्ठे हो रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर खिरी मोड पुलिस ने पालीगंज डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करना प्रारंभ किया। पुलिस को देखते ही ज्म्हारु गांव में छिपे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए पटना एसपी ने अरवल एसपी को सहायता के लिए तत्काल दूरभाष पर संपर्क किया। अरवल एसपी ने एएसपी अयोध्या सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की बड़ी टुकड़ी ज्महारु गांव में भेजी। इसके बाद चारों तरफ से घेर कर अपराधियों की धर—पकड़ प्रारंभ हुई। इस दौरान अपराधी जुम्मन मियां समेत कुल 12 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस बड़ी घटना में अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत अईयारा गांव के शैलेंद्र कुमार की संलिप्तता भी सामने आई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अयोध्या सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि देर रात्रि 9:30 बजे सूचना मिली कि जमहारू गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ कई अपराधी ठहरे हुए थे। पटना पुलिस और अरवल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपराधियों की तलाश शुरू की गयी। गिरफ्तारी के समय गांव की कई महिलाएं भी सामने आकर पुलिस की कार्रवाई को बाधित करने की कोशिश की। फिर भी पुलिस ने रात्रि को कुल 12 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ प्रारंभ की गयी है। बताते चलें कि गिरफ्तार जुम्मन मियां अरवल, पटना सहित कई जिलों में अपराध की घटना में वांछित है। इस घटना में कई ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं।
राहुल हिमांशु