पटना : आईएम्ए हॉल में आश्रय अभियान नामक एनजीओ ने एक कार्यक्रम करके असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की रक्षा के लिए कई कदम उठाने का संकल्प लिया। कहा गया कि सरकार को इनके विकास के लिए ठोस काम करने की जरूरत है। शहरों के विकास और आर्थिक उन्नति में इनके योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से अपील की कि शहरों में जो 20 परसेंट खाली ज़मीन है उसपर इन्हें बसाया जाना चाहिए। ये गरीब तबके के लोग हैं। शहरों में इनके रहने का कोई ठिकाना नहीं है। नेशनल अर्बन लिव्लिहुड मिशन के तहत उन्हें सरकार को हर तरह की सुविधा मुहैया कराना अनिवार्य है।
मानस दुबे
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity