Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

350 लीटर दारू लदा वाहन जब्त

नवादा : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है। गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेबअड्डा NH-31 के पास वाहन जांच के क्रम में झारखण्ड की ओर से आ रहे एक सूमो वाहन को जब्त किया। वाहन में 350 लीटर कच्ची शराब लदी थी। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा रोकने के दौरान वाहन चालक चकमा देकर मौक़े से वाहन समेत फ़रार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने उस वाहन का पीछा किया। लगातार पीछा किये जाने से वाहन चालक घबरा गया और बुधौल बस स्टैंड के पास वाहन छोड़ कर पैदल ही भाग निकला। जब उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन की तलाशी ली तो 10 गैलन में रखी उक्त शराब बरामद की गई। उत्पाद विभाग ने वाहन संख्या WB -02R-7121 को जब्त कर लिया।
उधर वाहन जांच के क्रम में उत्पाद विभाग में तैनात गाजीपुर निवासी सैफ जवान अशोक सिंह को एक शराब के नशे में बाइक सवार ने धक्का मार दिया और वह बुरी तरह घायल हो गए जिनको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करया गया। वहीं मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर सिरदला पुलिस ने जंघौल गांव में छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में शराब उत्पादन करने वाली तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।