कुर्था में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी, 5005 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा
कुर्था,अरवल। कुर्था में मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय में बॉयज का,प्लस टू उच्च विद्यालय में गर्ल्स का एवं रामचरित्र सिंह महाविद्यालय कुर्था में बॉयज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
तीनों परीक्षा केंद्र पर कुल 5005 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे एसजेएस महाविद्यालय में कुल 2112 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे जिसमें प्रथम पाली में कुल 1025 परीक्षार्थी बैठेंगे वहीं द्वितीय पाली में 1087 परीक्षार्थी बैठेंगे, जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय में 1523 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे जिसमें प्रथम पाली में 756 एवं द्वितीय पाली में 767 परीक्षार्थी बैठेंगे वहीं रामचरित्र सिंह महाविद्यालय में कुल 1370 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिसमें प्रथम पाली में 746 एवं द्वितीय पाली में 624 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।परीक्षा को लेकर तीनों केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी मनीष कुमार ने तीनों परीक्षा केंद्रों का घूम कर जायजा लिया तथा केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दी। परीक्षा केंद्र में बेंच पर परीक्षार्थियों का क्रमांक अंकित किया गया है। वे लोग अपने क्रमांक के अनुसार परीक्षा भवन में बैठेंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।
नीतीश के साथ आकर अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा का भी नजरिया बदला : चांद मल्लिक
कुर्था,अरवल। जनता दल यू जिला महासचिव चांद मलिक ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में संचालित अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं से इस समुदाय के छात्र-छात्राओं को नई रोशनी का लाभ मिला है। अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े छात्र-छात्राएं समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में नीतीश सरकार की कार्यवाही से समाज के अंतिम पायदान अल्पसंख्यकों के जीवन में संसाधनों की मदद से रोजगार के लाभ मिले हैं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश में कहीं भी भाई-चारे इकबाल खत्म नहीं हुआ. हिंदू,मुस्लिम, सिख, इसाई सब आपस में भाई-भाई की तरह मिलाकर विकसित बिहार और मजबूत बिहार बनाने में बढ़ चढ़कर भागीदार बने हैं।
नीतीश के साथ आकर अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा का भी नजरिया बदला है मलिक ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में आ जाने से अल्पसंख्यक समुदाय को किसी भी प्रकार के शक और संदेह करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार का एक ही सपना है “सबका साथ और सबका विकास.” सीएम नीतीश के साथ योजनाओं के चयन में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति भारतीय जनता पार्टी का भी नजरिया बदला हुआ है और अल्पसंख्यकों को भी समाज की मुख्य धारा सेजोड़ने की योजनाओं में भाजपा के समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार के लिए गए कई फैसलों से अल्पसंख्यक बिरादरी की महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। अल्पसंख्यक वित्त निगम योजनाओं का सीधा लाभ रोजगार के लिए इस समुदाय को मिल रहा है। हमारी बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सरकारी नौकरियों में जगह मिल रही है सरकार की तमाम योजनाओं से अल्पसंख्यक परिवार से जुड़े हुए लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसके लिए नीतीश सरकार बधाई की पात्र है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट