रात्रि प्रवास कर कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों को योजनाओं की दी जा रही जानकारी
अरवल -भाजपा का चार फरवरी से ग्यारह फ़रवरी तक चलाए जा रहे गांव चलो आभियान कार्यक्रम के तहत विशेष गांव चलो अभियान में मगध प्रमंडल के सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने अरवल जिला के ग्राम सरौती में प्रवास के दौरान कार्यकर्ता ग्रामीणों को सरकार के 10 वर्षों में गरीब कल्याण महिला सशक्तीकरण आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्णिम इतिहास को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ जिले के सभी गांव में प्रवास पर निकल गए हैं। पुरे उत्साह के साथ अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव स्तर बूथ स्तर पर भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ हर बूथ पर 24 घंटा का प्रवास में हैं। इसे नमो एप्प पर अपलोड करना है।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता नव मतदाताओ से मिलने, कमल फूल बनाने, अच्छे लोगों को भाजपा में शामिल कराने, विकसित भारत 2047 के बारे में बताने का काम करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के गरीब कल्याण योजनाओ से आच्छादित लाभुकों से मिलने का कार्य किया गया। पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय आदि योजनाओ के बारे में लोगो को बताया गया।
हर बूथ पर जनसंघ कालीन एवं भाजपा के वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट करना, युआओं, किसानों, व्यवसाईयों से भेंट करना, छात्र नेताओ से मुलाकात करना, चुने हुए जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर भाजपा के प्रति उनकी विचार को जानना समझना तथा उन्हें मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान. मैं इन चारों जातियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं। मेरा मानना है कि मूल आस्था और धर्म को छोड़कर इन चार मूल जातियों के उत्थान से ही देश आगे बढ़ेगा।
इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम गांव चलो अभियान की सफलता के लिए पूर्व से तैयारी की जा रही थी। इस कार्यक्रम से भाजपा के लोग काफी उत्साहित हैं। मोदी सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक एक भाजपाई प्रतिबद्ध हैं।इस मौके भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार,बूथ अध्यक्ष,सुजीत कुमार, सहित सैकड़ो संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रखंड प्रमुख निर्वाचन के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज
करपी,अरवल: राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही पुनः प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। रिक्त पद पर निर्वाचन के लिए तिथि 27 फरवरी को निर्धारित की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन हेतु विशेष बैठक की तिथि समय एवं स्थान की सूचना प्रपत्र 24 में स समय निर्गत कर दिया जाए तथा निर्वाचन हेतु 19 फरवरी तक सूचना सभी पंचायत समिति सदस्यों को निर्गत करने का निर्देश चुनाव आयोग के द्वारा दिया गया है। निर्वाचन संपन्न हो जाने के बाद इसी दिन निर्वाचित प्रखंड प्रमुख को शपथ ग्रहण भी कर दिया जाएगा।
निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया संचालित करने के लिए जिला के अपर समाहर्ता स्तर या उप सचिव स्तर तथा समकक्ष स्तर के पदाधिकारी को प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है । 17 फरवरी तक पदाधिकारी का नाम , पदनाम तथा मोबाइल नंबर आयोग को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है। प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारी पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर अपना प्रतिवेदन निर्वाचन समाप्त होने के बाद संध्या तक समर्पित करेंगे तथा विधि व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक को भी पत्र आयोग के द्वारा दिया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा इसकी एक प्रति आयोग को भी भेजने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड प्रमुख की तिथि निर्धारित किए जाने के बाद एक बार पुनः प्रखंड का राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है ।प्रखंड प्रमुख पद पर किसे काबिज किया जाए इसके लिए पंचायत समिति सदस्यों के बीच मंथन का दौर शुरू हो गया है।
शिक्षक नेताओं को सरकार के वरीय पदाधिकारी बंद करें प्रताड़ित करना-राकेश राही
करपी,अरवल: अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला सचिव राकेश रही ने सरकार से मांग किया है कि शिक्षक नेताओं को सरकार के वरीय पदाधिकारी प्रताड़ित करना बंद करें। इन्होंने इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पिछले दिनों कई शिक्षक और शिक्षक नेताओं पर शिक्षा विभाग के द्वारा स्पष्टीकरण किया गया है।
ऐसे शिक्षकों का दोष इतना है कि शिक्षक संगठन बना रहे हैं या संगठन से जुड़े हुए हैं। कई नए शिक्षकों को निलंबित भी किया गया है। संगठन बनाने एवं अपने बात रखने का अधिकार संवैधानिक है। संविधान के अनुच्छेद 19 संगठन का अधिकार देता है। सरकार शिक्षक बंधुओं को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है। इसके अलावा नियोजित शिक्षकों के लिए हर रोज अलग-अलग फरमान जारी हो रहा है। सरकार साक्षमता परीक्षा के नाम पर रोज नए-नए नियम बनाकर इन्हें प्रताड़ित कर रही है।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन यह मांग करती है कि नियोजित शिक्षकों की सारी मांगों को सरकार पूरा करें ।शिक्षकों के आंदोलन को पार्टी पूरा समर्थन करती है। सरकार के संविधान विरोधी फैसले का संगठन के द्वारा पूरा विरोध किया जाएगा। आने वाले समय में छात्र संगठन, शिक्षक संगठन के साथ आंदोलन करेंगे। प्रेस बयान के माध्यम से इन्होंने मांग किया है कि शिक्षक का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण का आदेश सरकार वापस ले।
राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा विरोधी -आनंद कुमार चंद्रवंशी
करपी,अरवल- पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने राष्ट्रीय जनता दल पर अति पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि राजद एमएलसी रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता समाप्त कर राजद ने अति पिछड़ा विरोधी चेहरा सार्वजनिक कर दिया है। जारी बयान में कहा है कि प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी पटना बीएन कॉलेज में भूगर्भ शास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं। वह अपने राजनीतिक जीवन के 90 फ़ीसदी हिस्सा राजद पार्टी के सेवा में लगा दिया।
राजद बिहार प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के दो बार प्रदेश अध्यक्ष भी बने। पिछले विधानसभा चुनाव में राजद यदि मगध क्षेत्र में काफी प्रभावि रहा तो इसका मुख्य कारण प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी चंद्रवंशी समाज 1990 से 2004 तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कट्टर समर्थक रहा है। प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी राजद के मुखर नेता थे लेकिन इनकी मुखरता से राजद नेताओं को चीढ था। जिसे लेकर उन्हें पार्टी से लेकर विधान परिषद की सदस्यता से ही बेदखल कर दिया गया।
रसोईया संघ की बैठक आयोजित मांगों को पूर्ण करने के लिए आंदोलन का आह्वान
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के नेतृत्व में रसोईया संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दीपेंद्र तिवारी उर्फ दीपू तिवारी ने किया। बैठक में एन जी ओ से मध्यान भोजन हटाने, वृद्धा पेंशन से वंचित लोगों को शिविर लगाकर वृद्धा पेंशन देने, मध्यान भोजन योजना में शामिल रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी लागू करने, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग की गई। नेताओं ने कहा कि इन मांगों को पूर्ण करने के लिए आंदोलन करना होगा।
बैठक में आंदोलन के रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया। नेताओं ने कहा कि रसोइयों का काम बहुत ही जिम्मेवारी पूर्ण है। बहुत ही शुद्धता के साथ सैकड़ो बच्चों भोजन कराना उनकी जिम्मेवारी है, लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है,जिससे रसोईया भुखमरी के शिकार हैं। इस मौके पर कामेश्वर सिंह, वीरेंद्र राम, मंजू कुमारी, कविता देवी, नीतू देवी, रिंकू देवी, रेशमा देवी, सीता देवी, सियामणि देवी समेत बड़ी संख्या में रसोईया बैठक में शामिल थे।
गांव चलो अभियान के तहत भाजपा का मसदपुर में प्रवास कार्यक्रम
कलेर,अरवल- गांव चलो अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मसदपुर गांव में प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकिशोर शर्मा ने मसदपुर गांव में कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की।
इसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं इस अवसर पर बुथ समिति की बैठक कर उनके कार्य एवं पन्ना प्रमुख के कार्यों का निर्धारण किया। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करवाते हुए मोदी सरकार के उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
मौके पर युवाओं, किसानों, व्यवसायीयों, प्रतिभावान छात्राओं, समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों से मिलकर संवाद स्थापित किया एवं प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है।आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गद्दी पर बैठाना है ताकि विकास की रफ्तार बनी रहे।
कामता गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, शामिल हुए प्रदेश के कई गणमान्य
कलेर,अरवल- प्रखंड क्षेत्र के कामता गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रखंड प्रमुख कलेर संजय शर्मा के माता जी के श्राद्ध क्रम में शामिल होकर रविवार को काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनकी माता ईनामती देवी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोगों ने कहा कि महिला शिक्षा के प्रति जागरूक रहने वाली ईनामती देवी का कृतित्व हर महिलाओं को अपनाने योग्य है। प्रारंभ से ही वह महिलाओं के शिक्षा के प्रति जागरूक रही है। वहीं गरीब गुरबा की मदद में हमेशा तत्पर रहती थी। उनके निधन पर काफी संख्या में महिलाओं ने शोक संवेदना प्रकट किया है।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सिंह, प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा, पूर्व एमएलसी रामकिशोर शर्मा, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष जयशंकर शर्मा, लोजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद अरुण कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक राहुल शर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शर्मा जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ छोटू शर्मा, मुखिया आनंद सिन्हा सहित कई प्रमुख नेता शामिल थे।
असमाजिक तत्वों,अपराधियों व शराब बेचने वालों पर चौकीदार कड़ी नजर रखें : थानाध्यक्ष
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना परिसर में रविवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने चौकीदारों की परेड ली। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार शामिल हुए, चौकीदारों को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कई आवश्यक दिशा निर्दश देते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं हो सकती। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम हैं। ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जाएगा।
उन्होंने चौकीदारों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों, अपराधियों व शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें एवं उनकी सूचना तुरंत थानाध्यक्ष को दें। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से गश्ती करेंगे। ताकि चोरी की घटना न हो वहीं बैंक के आसपास भी नजर रखेंगे। कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चौकीदार मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, देवेन्द्र गोप, रामभवन प्रसाद, बबलू कुमार, मोहम्मद सद्दाम, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार,राकेश कुमार, सुभाष कुमार, कमल यादव, उमा सिंह सहित कई चौकीदार शामिल थे।
धमौल गांव से दो भैंस हुई चोरी,संदेह के आधार पर एक पिकअप वाहन जब्त
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र स्थित धमौल गांव से चोरों द्वारा मुखिया के चचेरे भाई की दो भैंस शनिवार देर रात्रि में चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि धमौल गांव निवासी मुखिया कामता यादव के चचरे भाई दुलारचंद यादव पिता मुनारिक यादव की तीन भैंस घर के पास बांधी हुई थी शनिवार रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तीनों भैस खूंटा से खोल लिया गया।
जिसमें एक भैंस किसी तरह चोरों के चंगुल से छटककर भाग निकली जिसके कारण दो ही भैंस चोरों के हाथ लगी। इसके बाद किसी तरह भैंस मालिक की भनक लगी तो बाहर निकलकर देखा तो भैस नही थी इसके बाद खोजबीन शुरू की और कुर्था थाने की पुलिस को भी सूचना दी। हालांकि सूचना मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी धमौल गांव पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली इसके बाद छानबीन में लग गए तो एक भैंस बगीचा की तरफ मिल गया।
वहीं दो भैंस नहीं मिल पाया। इसके बाद रविवार सुबह भैंस मालिक दुलारचंद यादव ने लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि भैस मालिक ने भी अपने स्तर से पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि एक पिकअप पर रात्रि में दो भैंस जाते हुए दिखाई देने की बात सामने आई इसके बाद भैंस मालिक ने मोतेपुर में लगा सीसीटीवी कैमरे में पड़ताल की तो उसमें पिकअप रात्रि साढ़े बारह बजे पार करता हुआ दिखाई दी।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तत्पश्चात पुलिस द्वारा उक्त पिकअप वाहन को पता लगाकर संदेह के आधार पर थाना लाया गया एवं पुलिस विभिन्न एंगल से जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर पिककप वाहन को थाना लाया गया है मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ कह नहीं सकते हैं जांच पड़ताल पूरी हो जाने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।
संगठन विस्तार हेतू बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक आयोजित
कुर्था,अरवल। रविवार को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति शाखा कुर्था जिला अरवल के तत्वाधान में संगठन को विस्तार करने हेतु कुर्था में बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीजेपी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध कुमार पंडित ने की।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अरवल जिला अध्यक्ष शैलेश पंडित जिला सचिव- डॉ सत्येन्द्र पंडित शामिल हुए। बैठक में कुम्हार जाति की कई समस्याओं समेत कई अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई वहीं संगठन में विस्तार हेतु चर्चा किया गया। इस मौके पर बिमल पंडित, राजेन्द्र पंडित, डॉ रामनाथ पंडित, डा० रंजन पंडित, रामईश्वर पंडित, अनुप पंडित सहीत अन्य प्रजापति समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट