आयुक्त ने दिया दो बीडिओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का आदेश
नवादा : मगध प्रमंडल आयुक्त ने जिले के अकबरपुर व नारदीगंज बीडिओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित का आदेश दिया है। आदेश लोक शिकायत की प्रथम अपील की सुनवाई के बाद जारी किया गया है। मामला सेवा से बर्खास्त किये गये इंदिरा आवास सहायकों के बर्खास्तगी के बावजूद चार वर्षों तक मानदेय भुगतान से जुड़ा है।
सूचना के अधिकार से हुआ था खुलासा
बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने बर्खास्त इंदिरा आवास सहायकों के मानदेय भुगतान से संबंधित सूचना की मांग की थी। अधिकारियों के बार बार गलत बयानी के बाद मामले को लोक शिकायत में ले जाया गया लेकिन वहां भी उचित कार्रवाई न होने पर प्रथम अपील दायर किया।
31 को पारित किया आदेश
आयुक्त ने 31 जनवरी को अंतिम सुनवाई की। आयुक्त ने उप विकास आयुक्त को उपस्थित होने का आदेश जारी किया था लेकिन उनके स्थान पर डीआरडीए डायरेक्टर उपस्थित हुए। दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद उन्होंने अनियमितता के लिए जिम्मेदार अकबरपुर व नारदीगंज बीडिओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर प्रतिवेदन भेजने का आदेश निर्गत करते हुये कार्रवाई समाप्त की है। उपरोक्त आदेश के बाद दोनों बीडियो की मुश्किलें बढ़ गयी है। बता दें उपरोक्त मामले की विस्तृत जांच हुई तो कई अधिकारियों का फंसना तय है।
घर में पानी घुसने पर चाचा-भतीजा के बीच जमकर मारपीट, आठ जख्मी, तीन की हालत गंभीर
नवादा : घर में पानी घुसने को लेक चाचा-भतिजा में जमकर खूनी संघर्ष हुआ । लाठी व लोहे के रड के मारपीट के दौरान आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें तीन व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है। जख्मी हालत में दोनों पक्ष के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें 6 महिला व दो युवक गंभीर रूप से जख्मी है। मामला रूपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से जुड़ा है। घर में पानी घुसने के दौरान चाचा और भतीजा में विवाद हो गया । इसी दौरान जमकर मारपीट की गई है। दोनों तरफ से आठ लोग जख्मी हो गये।
एक पक्ष की ओर से नरेश यादव की पत्नी शर्मिला देवी, नीतू कुमारी, निशु कुमारी, बबीता देवी और मोनू कुमार जख्मी है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर सेउ मुनेश्वर यादव, मंटू कुमार और मालती देवी जख्मी है। मुनेश्वर यादव ने आरोप लगाया है कि अपना घर बनाया और उसी घर का पटवन कर रहा था। इस दौरान मेरे बगल के भतीजा के घर में पानी चला गया और इसी को लेकर गाली-गलौज करने लगा और इसी में विवाद में मारपीट में मेरी तरफ से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है।
नरेश यादव का आरोप है कि चाचा के द्वारा मेरेऊ परिवार के साथ मारपीट किया गया है। मेरे घर में पानी का पटवन लगातार कर रहे थे हम लोगों ने विरोध किया तो घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी है। इस बात रूपौ थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मारपीट घटना की जानकारी मिली है। फिलहाल सभी लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। आवेदन के आधार पर दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, दोहरीकरण का काम कराया बंद, जमकर काटा बवाल
नवादा : जिले की वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मय गांव के पास 20 गांवों के ग्रामीणों ने नवादा- क्यू रेलवे ट्रैक पर आकर जमकर नारेबाजी की। 20 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। ग्रामीण बलराम सिंह बताते हैं कि यह रोड 20 गांव को जोड़ता है और यहां पर दोहरीकरण का रेलवे का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, पूर्व में हम लोगों ने जब 2022 में मांग किया था तो यहां पर ओवरब्रिज या अंडरपास देने की बात कही गई थी। लेकिन अब यहां पर नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण हम लोगों ने 100 मीटर तक काम को रुकवा दिया हैं। रेलवे ट्रैक को जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आप लोगों की मांगों पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद हम लोगों ने आवागमन करने वाली ट्रेन को आने-जाने दिया।
रेलवे ट्रैक पर हंगामा के कारण आधा घंटा तक ट्रेन को बाघी बरडीहा स्टेशन पर रोक दिया गया जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई। इस बावत रेलवे इंस्पेक्टर मुकेश कुमार बताते हैं कि जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर रेलवे ट्रैक से हटा दिए हैं। इन लोगों की मांग है कि यहां पर एक ओवरब्रिज या अंडरपास बनाया जाए। इस पर रेलवे के द्वारा विचार किया जा रहा है। फिलहाल इन लोगों के द्वारा रेलवे का काम को रुकवा दिया गया है।
डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 37 फरियाद
नवादा : जनता दरबार मेंजिलाधिकारी ने कई मामलों का निष्पादन किया। आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार में 37 से अधिक आवेदन आये। परिवादियों की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना और मामलों को शीघ्र निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेज कर ससमय निष्पादन कर कृत कार्रवाई की सूचना से अवगत कराने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में पारिवारिक विवाद, आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जनता दरबार में थाना-नरहट, ग्राम पंचायत-सैदापुर के अरूण कुमार, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-पछियाडीह के रघुनन्दन मांझी, थाना-काशीचक, ग्राम-महेशपुर के रमेश कुमार, थाना-अकबरपुर, पंचायत-बुधुवा, ग्राम-रतनपुर के ज्योति कुमारी, थाना-नारदीगंज, साकिन-दरियापुर के ग्रामीण ने अपने-अपने समस्या से संबंधित आवेदन दिया।
सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जॉच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने न केवल आये हुए परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुना बल्कि समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन करें। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, अमु अमला प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इंटर परीक्षा के दूसरे दिन छह निष्कासित, वीडियोग्राफी गिरफ्तार
नवादा : इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 क दूसरे दिन दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हुई। आज की उपस्थिति निम्न प्रकार है
प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17 हजार 101 में से 16 हजार 900 उपस्थित रहे एवं 201 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 05 है। जिला पदाधिकारी ने प्रथम पाली में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में पकड़ा।
द्वितीय पाली में 6312 परीक्षार्थी में से 6203 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 01 है। दूसरी ओर अपर समाहर्ता चद्रशेखर आजाद ने रजौली के सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। रजौली इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर को चिट पहुंचाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वारिसलीगंज महिला महाविद्यालय में हो रहा फर्जीवाड़ा, स्नातक का दिया जा रहा फर्जी प्रवेश पत्र
नवादा : जिले के वारिसलीगंज महिला महाविद्यालय स्नातक परीक्षा में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। राशि जमा लेने के बावजूद फर्जी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराये जाने से परीक्षा से बंचित होना पड़ा है। कुछ इसी प्रकार की कहानी रिया राज की है। रिया राज बताती है उसने महिला महाविद्यालय से स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा फार्म भरा था। एस एन सिंहा महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने गयी तो वहां प्रवेश पत्र फर्जी बताकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से मना कर दिया।
रिया बताती है महिला महाविद्यालय में पूछताछ किया तो वहां भी संतोषजनक जबाब के बजाय छह हजार रुपये की मांग की गयी। इसके एवज में बगैर परीक्षा दिया अंकपत्र देने की बातें वहां के कार्यरत प्राध्यापकों द्वारा दिया गया। इस प्रकार स्पष्ट है कि वारिसलीगंज महिला महाविद्यालय में परीक्षार्थियों से जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जिसकी विस्तृत जांच की आवश्यकता है।