Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

व्यवहार न्यायालय के दो अधिवक्ताओं का निधन, शनिवार को नहीं होगा न्यायिक कार्य

नवादा : व्यवहार न्यायालय में कार्यरत दो अधिवक्ताओं का असामयिक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक छा गया। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पचियाडीह गांव के संजय सिंह व नगर के दीपेन कुमार राय का इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

शनिवार को उनके सम्मान में न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय कार्य नहीं किया जायेगा। सूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी गयी है। बता दें मृतक अधिवक्ता संजय सिंह पांच वर्षों तक पैक्स अध्यक्ष रहे।

500 गरीबों को उपलब्ध कराया कम्बल

नवादा : जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में नगर के बिंदेश्वरी शकुंतला एजुकेशनल एंड हेल्थ सोसाइटी के तरफ से 500 कम्बलों का वितरण गरीबों के बीच में किया गया

शोभ मंदिर के निकट गया रोड में समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार राय ,सचिव ब्रजेश राय ,कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में गरीबों के बीच कम्बलों का वितरण किया गया ताकि जाड़े में गरीबों को सहायता मिल सके। कम्बल पाने के बाद गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।

पाठक ने प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त शिक्षकों को दी नसीहत, कहा- बच्चों को पढ़ाना हीं होगा

नवादा : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक राज्य की शिक्षा प्रणाली को बेहतर करने के उद्देश्य से लगातार स्कूलों और अन्य संस्थानों का दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में नवादा पहुंचते ही के के पाठक ने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि बिहार में अधिकतर स्कूल गांवों में हैं। चूंकि राज्य में 90 प्रतिशत स्कूल गांवों में हैं, इसलिए आप सभी को भी गांवों में ही रहना होगा। इसलिए इसकी तैयारी कर लें।

उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आप लोगों को गांव में रहने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देनी होगी। इसके पूर्व नवादा पहुंचने पर के के पाठक का जोरदार स्वागत किया गया। पाठक ने कहा कि आप एक अच्छे शिक्षक के रूप में स्कूल जाएंगे तो वहां पर बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दीजिएगा। काम में किसी भी प्रकार का कोई कटौती नहीं कीजिएगा।

के के पाठक ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नौकरियों का पिटारा खुल चुका है। अब बहुत जल्द पटना के गांधी मैदान में फिर से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।के के पाठक अचानक देर रात नवादा के डायट भवन पहुंचे और वहां पर बीपीएससी के शिक्षकों को संबोधित किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि पहले लोग 50 फीसदी स्कूल जाते थे लेकिन अब 100 फीसदी लोग स्कूल जाते हैं। शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों को टाइम दें।

अपर मुख्य सचिव एक निजी होटल से निकले और अपने वाहन पर बैठकर चलते रहे। के के पाठक के साथ डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, एसडीओ अखिलेश कुमार समेत पदाधिकारी और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। के के पाठक की एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पाठक का आगमन होते ही लोगों ने फूल का बरसा कर स्वागत किया।

सम्मान समारोह की सफलता को ले भाजयुमो की बैठक

नवादा : भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गयी। अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा व मंच संचालन महामंत्री गुलशन कुमार ने किया।नवादा पहुँचने पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा एवं उपाध्यक्ष आनंद गौरव का सूरज पेट्रोल पंप के पास ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

उसके बाद सैकडों बाइक और गाड़ियों के साथ शहर भ्रमण के दौरान भगत सिंह, डॉ श्री कृष्ण सिंह, डॉ भीमराव अम्बेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यर्पण किया। नगर भ्रमण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज़िंदाबाद, जय श्री राम, भारतेंदु मिश्रा ज़िंदाबाद, आनंद गौरव ज़िंदाबाद, अभिजीत सिन्हा ज़िंदाबाद के नारे लगाए।उसके बाद सभी कार्यकर्ता कार्यालय में बैठक में भाग लेने पहुँचे। वहाँ भी प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।

बैठक में दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को 12 जनवरी को पटना के मिलर स्कूल मैदान में युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में आने का निमंत्रण दीया। उन्होंने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है की 12 जनवरी को नवादा से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बैठक को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता,वारिसलिगंज विधायक अरुणा देवी ,निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ,जिला पालक डॉ॰ विमल प्रसाद, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गौरव, क्षेत्रीय प्रभारी अभिषेक कुमार ने संबोधित किया।युवा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ज़िला महामंत्री सह युवा मोर्चा प्रभारी विजय कुमार पांडेय, ज़िला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष नरेश वर्मा, जितेंद्र पासवान, ज़िला कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह, तेजस सिन्हा, संजय मंगल, युवा मोर्चा महामंत्री पप्पू महतो, ज़िला उपाध्यक्ष अजित शंकर, रोहित कुमार, धर्मेंद्र बिट्टू, संदीप कुमार, अमन बजरंगी, हरेराम पांडेय, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, ज़िला मंत्री कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार, राहुल पांडेय, राजेश विक्की सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विद्यालय में गंदगी देख भड़के के के पाठक, सूचना के बाद भी नहीं संभल सके शिक्षक

नवादा : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों राज्यभर के स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं और सभी को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं।

शुक्रवार को सबसे पहले प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में गंदगी देखकर सचिव पाठक भड़क गए। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य का जमकर क्लास लगाते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का हिदायत दिया। उसके बाद सचिव श्री पाठक ने क्लास रूम पहुंचकर विद्याथियों से पढ़ाई की जानकारी लेते हुए कई सबाल पुछा, जिससे संतुष्ट होकर सचिव ने बच्चों को थैंक्यू कहा।

इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। केके पाठक के दौरे को लेकर शिक्षक और कर्मचारी काफी दबाव में दिख रहे थे। निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य सचिव पाठक नवादा सदर प्रखंड, वारिसलीगंज तथा पकरीबरावां प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया और कई जगह साफ-सफाई और शौचालय की गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिया।

विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति और नए छात्रों के नामांकन पर भी विशेष ध्यान देने की नसीहत सचिव द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि अपर मुख्य सचिव श्री पाठक ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि प्रत्येक माह स्कूलों की मॉनिटरिंग और निरीक्षण के लिए स्थायी रोस्टर तैयार करें, ताकि स्कूलों के निरीक्षण की प्रक्रिया स्थायी बन सके, जिससे अब हर माह स्कूलों के निरीक्षण की कवायद होगी।

अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय की साफ-सफाई, महिलाओं के लिए शौचालय की अलग व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति और नवीन नामांकन जैसे मुद्दों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, डीडीसी दीपक कुमार मिश्र, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी तथा डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। सचिव ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौकरियों का पिटारा खोल दिए हैं।