खतरनाक छठ घाट को चिन्हित कर वेरीकेडिंग एवं फ्लेक्स बोर्ड लगाना करे सुनिश्चित – जिला पदाधिकारी
अरवल – नगर परिषद अरवल क्षेत्र में छठ घाटों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अरवल की मौजूदगी में किया गया। नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत जनकपुर, ओझा विगहा, बैदराबाद, अहियापुर एवं लख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि छठ घाटों में से खतरनाक छठ घाटों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग एवं फ्लैक्स बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ सभी घाटों पर लाईटिंग, अस्थाई शौचालय, पानी की व्यवस्था, चेंजिंग रूम एवं साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए।
छठ पूजा में महिलाओं की सुरक्षा पूर्ण जिम्मेवारी के साथ की जाय। सभी घाटों पर प्रशासनिक मंच होनी चाहिए। प्रशासनिक मंच पर मेडिकल टीम एवं एस डी आर एफ की टीम मौजूद रहेगी। किसी छठ घाट पर कोई अनहोनी न हो इसका भी ध्यान रखेंगे छठ घाट निरीक्षण में परिवहन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करने का दिया गया निर्देश
अरवल- जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार उद्योग विभाग से संबंधित योजना की बैठक समाहरणालय की सभा कक्ष में किया गया जिसमें विभाग से संबंधित योजनाएँ प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पी एम एफ एम ई) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी एम इ जी पी) की मासिक समीक्षात्मक बैठक संजय कुमार अपर समाहर्ता, अरवल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में विभिन्न बैंकों द्वारा अवतक 85 लक्ष्य के विरूद्ध 48 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में जिले का कुल लक्ष्य 128 के विरूद्ध 74 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया सभी बैंक प्रबंधकों को निदेशित किया गया कि लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें 16 नवम्बर को 11 बजे पूर्वाहन इंडोर स्टेडियम अरवल में प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पी एम एफ एम ई) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी एम इ जी पी) योजना के अंतर्गत लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण का आयोजन किया जाना है।
उक्त बैठक में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक एवं एच डी एफ सी बैंक को लक्ष्य प्राप्ति में अपेक्षानुरूप कमी पाये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा ऋण स्वीकृति एवं वितरण करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही कार्य पूर्ण होने पर शीघ्र ही पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश भी दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कोषागार पदाधिकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ सभी बैंकों के प्रबंधक , प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।
अवैध रूप से संचालित क्लीनिक नर्सिंग होम की जांच कर करें प्राथमिकी – अपर समाहर्ता
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार अपर समाहर्ता अरवल के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न सूचकांको का स्वास्थ्य उपकेन्द्रावार समीक्षा किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा कई आवश्यक प्रगति किये जाने हेतु सभी एम ओ आई सी को निदेश दिये गये सभी एम ओ आई सी अगले तीन दिनों में स्वास्थ्य केन्द्रावार समीक्षा की विश्लेषण प्रतिवेदन की एक प्रति जिला को उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में सभी एम जो आई सी को उनके प्रखण्ड से स्थानांतरित हुए ए एन एम द्वारा किये गये कार्यों की पूर्ण प्रविष्टि एच एम आई एस पोर्टल पर कराये जाने का भी निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अंतर्गत प्रखण्ड मुख्यालय एवं अन्य कई स्थानों पर झोला छाप गैर पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा प्रसव व अन्य ईलाज किया जा रहा है।
इस पर अपर समाहर्ता द्वारा सभी एम ओ आई सी को उनके प्रखण्ड अंतर्गत गैर कानूनी अवैध रूप से संचालित क्लीनिक नर्सिंग होम की जाँच करते हुए संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्जन की कमी को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों को प्रशिक्षित कराये जाने का प्रस्ताव प्रमंडल स्तर पर भेजे जाने का निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान 27 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर आवश्यक उन्मुखीकरण के लिये 14 नवम्बर को प्रखण्ड स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक एवं छठ पश्चात एक और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग आई सी डी एस, जीविका, विकास मित्र इत्यादि सभी विभाग के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सभी डी एस, एम ओ आई सी को निदेशित किया गया कि प्रत्येक मातृ मृत्यु , शिशु मृत्यु की समीक्षा करते हुए इसकी प्रविष्टि एच एम आई एस , एम पी सी डी को एसआर पोर्टल पर लोड करने का निर्देश दिया गया है।
अरवल पुलिस 105 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
अरवल – पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को प्रातः में अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एस०एच० 69 से मोटरसाईकिल से भारी मात्रा में देशी शराब को लाया जा रहा है।
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार पु०अ०नि० अनवर अली. ओ०पी० अध्यक्ष मानिकपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें स०अ०नि० समविनय कुमार एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया उक्त टीम द्वारा कोनी डाक स्थान के पास एस०एच० 69 पर तत्काल सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया वाहन जाँच के क्रम में एक काला रंग का स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल पर सफेद रंग का बोरा लेकर आते हुए।
दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा इशारा देते हुए रोका गया तत्पश्चात् उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 बीआर 25 बी-8269 पर सफेद रंग के बोरा के अंदर उजला रंग का दस प्लास्टिक के थैला में एक सौ लीटर देशी महुआ शराब एवं मोटरसाईकिल के डिक्की में एक उजला रंग के प्लास्टिक के थैला में 05 लीटर कुल 105 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।
साथ ही मोटरसाइकिल के चालक कार्तिक डोम उम्र 32 वर्ष पिता गणेश डोम सा० सण्डा थाना-ठेकारी जिला-गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कुर्था (मानिकपुर थाना कांड सं0-424/23, के तहत धारा -30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक होम उम्र 32 वर्ष पे० गणेश डोम सा० सण्डा थाना-टेकारी जिला-गया।
बरामदगी
सफेद रंग के बोरा के अंदर उनला रंग का दस प्लास्टिक के वैज्ञा में एक सौ लीटर देशी महुआ शराब एवं मोटरसाइकिल के डिक्की में एक उजला रंग के प्लास्टिक के थैला में 05 लीटर कुल 105 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। काला रंग का स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं०-BR25 बी 8269
उत्पाद विभाग ने तीन दिनों के अंदर में भारी मात्रा में किया जवा महुआ विनिष्ट
अरवल : उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान 10 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के शाही मोहल्ला सोन नदी किनारे में छापेमारी की गई इस दौरान 3500 किलोग्राम जवाब महुआ स्थल पर विनिस्ट किया गया जबकि 12 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के ही अहियापुर सोन नदी किनारे में छापेमारी की गई इस दौरान 3200 किलोग्राम जावा महुआ एवं 2 लीटर जुलाई शराब स्थल पर विशिष्ट किया गया वही 13 नवंबर को उत्पाद विभाग के द्वारा ही सदर थाना क्षेत्र के जनकपुर धाम सोन नदी किनारे में छापेमारी की गई इस दौरान 3700 किलोग्राम जावा महुआ स्थल पर विनिष्ट किया गया।
मालूम हो की सोन नदी के किनारे व्यापक पैमाने पर शराब चुलाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन इस धंधे में लगे लोग सोन नदी के जमीन में जावा महुआ तैयार करना सेफ जोन मनाते आ रहे हैं यही कारण है कि सोन नदी के किनारे पर व्यापक पैमाने पर इस तरह का धंधा चलाया जा रहा है लेकिन उत्पाद विभाग भी इस धंधे में संलिप्प्ट लोगों के चिन्हित स्थानों पर जाकर अब तक भारी मात्रा में जावा महुआ को विनिष्ट किया है।
मिलन समारोह के पूर्व अरवल में किया गया बैठक का आयोजन
अरवल – यदुवंशी समाज का भाजपा में मिलन समारोह के पूर्व संध्या पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण कुमार यादव ने की। बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विर्मश की गई। इसी क्रम में 14 नवम्बर मंगलवार को पटना के बापू सभागार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में एक बड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के विकास मॉडल को देखते हुए भाजपा में यदुवंशियों का मिलन समारोह गोवर्धन पूजा के अवसर पर होगा।
इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में यदुवंशी मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास एवं विकास मॉडल पर अपना विश्वास जताते हुए भाजपा में शामिल होंगे। पटना में आयोजित यदुवंशी मिलन समारोह में हजारों की संख्या में यदुवंशी भाजपा के सदस्यता लेंगे। उन्होंने कहा कि यदुवंशी सनातन की अपमान करने वाले लोगों से अब दूरी बना रही है एवं विकास मॉडल को अपनाते हुए पीएम मोदी के विकास मॉडल पर विश्वास जताते हुए सनातन की रक्षा करने वाले लोगों के साथ खड़े रहे उन्होंने बताया कि यदुवंशी कट्टर सनातनी है।
गौरतलब हो कि इसी दिन भगवान श्री कृष्णा अपनी उंगली पर गोवर्धन पहाड़ को उठाकर समाज के लोगों की रक्षा की थी इसी से प्रेरणा लेते हुए गोवर्धन पूजा के दिन हजारों की संख्या में यदुवंशी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेंगे। वहीं कोशी प्रमण्डल प्रभारी सत्येन्द्र राय ने बताया कि इस अवसर पर यादव समाज के नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में यदुवंशी मौजूद रहेंगे। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए यदुवंशी समाज के लोग आगे आ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
बीजेपी ने हमेशा यादव समाज का मजबूती से साथ दिया है। कंश के वंशज महागठबंधन के साथ है तो कृष्ण के वंशज पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में पहले से ही नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय हैं, जो यादव समाज से आते हैं। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान, जिला मंत्री टोनु मिश्रा, जिला प्रवक्ता जितेश सिंह,संंपत यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
हर्षोउल्लास के साथ पारंपरिक ढंग से मनाई गई दीपावली, दीपों की रोशनी से जगमग होता रहा इलाका
अरवल – दीपो का पर्व दीपावली जिले भर में रविवार को धूमधाम से मनाई गई। शुभ मुहूर्त में घरों, मंदिरों, पंडालों और प्रतिष्ठानों में विघ्र विनाशक गणेश जी और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की गई। जिसके कारण सुदूर ग्रामीण इलाके से लेकर मुख्यालय शहर तक दीपों की रोशनी से जगमगाता रहा।
पूजा समिति द्वारा अनेक स्थानों पर सामूहिक रूप से विधि विधान पूर्वक दूसरों की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया जिसके कारण देर रात तक वेद मंत्र के ध्वनि की गूंज गुंजायमान होती रही। वहीं आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। धरती और आसमान का नजारा देखते ही बन रहा था।प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर लोग कई दिन से तैयारी कर रहे थे लेकिन रविवार सुबह से ही हर आयु वर्ग के लोगों में खूब उत्साह रहा। सुबह घरों की साफ-सफाई के बाद लोगों ने बाजार का रुख किया। किसी ने पूजन का सामान खरीदा तो किसी ने लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति। साथ में मिठाई और पटाखों की भी खरीदारी की गई।
घरों में महिलाओं ने सुबह पकवान बनाए औरशाम को घर के बड़े-बुजुर्गों ने स्नान कर घरों और दुकानों में शुभ मुहूर्त में पूजन किया इसके साथ ही स्थानीय मंदिरों में भी दीपदान किया गया।मंदिरों में शाम को विद्युत झालरों से सजावट की गई। घरों-प्रतिष्ठानों में भी रंगोली बनाने के साथ दीप जलाए गए। बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। आधी रात तक शहर से लेकर गांव तक त्योहार का धूम-धड़ाका होता रहा। इसी बीच सुबह से ही लोग अपने-अपने मित्रों, रिश्तेदारों एवं परिचितों को त्योहार की बधाइयां देते रहे।
दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। जिलेभर में सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द की गई हैं। जिले में विशेष स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है।
सादे लिबास में भी कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। समाहरणालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में देर रात तक जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह जिलेभर की गतिविधियां की जायजा लेती रही। साथ ही पुलिस अधीक्षक मो कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन भ्रमणशील दिखे।
अंतर्राष्ट्रीय सेस्टो बॉल प्रतियोगिता में अनन्या और रमता ने गोल्ड मेडल लाकर किया अरवल का नाम रोशन
अरवल- थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी अनन्या कुमारी एवं रमता कुमार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। दोनो ने महिला एवं पुरुषों वर्गों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।इन खिलाड़ियों को इस उपलब्धि का व्याख्या बिहार सहित पूरे देश में किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भारत के प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।उन्होंने बताया कि अपने जिले से अनन्या कुमारी और रमता कुमार ने देश का प्रतिनिधित्व करके जिले सहित पूरा देश का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक के सह कोच अबिनास कुमार के अथक प्रयास के कारण ही जिले के बेटा बेटी देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं।
रेड लाइट इलाके में अरवल पुलिस ने किया छापेमारी
अरवल- नगर परिषद क्षेत्र के जनकपुर घाट अवस्थित रेड लाइट इलाके में अरवल पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाई गई । छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन के नेतृत्व में जिले क्षेत्र के चार थाना के द्वारा घेराबंदी किया गया इस दौरान दो संदिग्ध महिला जो पटना और किशनगंज की रहने वाली बताई गई है।
उन्हें हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य स्थानीय महिला को गिरफ्तार किया गया है मालूम हो कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नाबालिक लड़कियों को लाकर रेड लाइट इलाके में रखा जाता है और जबरन दुष्कर्म के धंधे में लगाया जाता है हालांकि इस इलाके में पूर्व में भी अनेकों बार छापेमारी अभियान चलाई गई है इस दौरान राज्य और देश के अन्य भागों से लाई गई।
लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा गया है। हालांकि इसी इलाके में पूर्व में हत्या और गोलीबारी की घटना के संलिपिता के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर विरोध जताया गया था। यही नहीं इसी इलाके में पुलिसकर्मी चुन्नू राय पर गोलीबारी की घटनाएं भी घटित हुई है जिसमें चुन्नू राय पूरी तरह से घायल हो गए थे। छापेमारी के दौरान एक स्कॉर्पियो से गुजर रहे तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।
प्रतिभा सम्मान मंच के द्वारा प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, आयोजन से प्रतिभावान युवा को मिलेगा अवसर – प्रतिभा सम्मान मंच
अरवल – प्रतिभा सम्मान मंच के बैनर तले सोमवार को 5 किलोमीटर के मैराथन दौड़ और 1600 मीटर के दौड़ का आयोजन किया गया ।जिसका विधिवत उद्घाटन बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन के मुख्य संयोजक अरवल जिला परिषद के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव के द्वारा किया गया। 5 किलोमीटर के दौड़ में प्रथम सलमान खान, द्वितीय स्थान पर मनोज कुमार एवम तृतीय स्थान पर रहे राहुल कुमार समेत 10 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 1600 मीटर के दौड़ में प्रथम अफरीदी खान, द्वितीय स्थान पर प्रकाश कुमार एवम तृतीय स्थान पर रहे रौशन कुमार को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रतिभा सम्मान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कुमार यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार जी के देखरेख में किया गया।
इस मौके पर उपस्थित मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान मंच का मुख्य उद्देश्य है। अपने आसपास के प्रतिभावान बच्चों के प्रतिभा को सम्मानित करना। ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं में नई जोश भर उन्हे ऊर्जावान किया जाता है। अच्छी दौड़ लगाने वाले युवा राष्ट्रीय स्तर पर भी दौड़ लगा अपने देश के लिए मेडल ला सकते है। सेना के भी जवान बन सकते है तो दौड़ लगाने से मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी स्वास्थ रह सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही होती केवल उचित मंच के अभाव राष्ट्रीय स्तर पर नही पहुंच पाते है। ऐसे कार्यक्रम कराने वाले बधाई के पात्र है।
इस मौके पर प्यारेचक पंचायत के मुखिया आर पी यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कनौजिया, करपी भाग 2 के पंचायत समिति सदस्य परशुराम यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर पटेल, राजद के वरिष्ठ नेता दयानंद यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रतिभा सम्मान मंच के कार्यकारी सदस्य बैजू कुमार, लालू कुमार, शशि कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, विजेता कुमार, विमल कुमार, मंडल सिपाही, मनोज सिपाही, विजय कुमार भूमिका निभाई।