Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

योगेश्वर गोप की प्रेरणा दिवस पर सेमिनार का आयोजन

अरवल -बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट जिला इकाई अरवल का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन अरवल में कामरेड योगेश्वर गोप की प्रेरणा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर कुणाल ने की।

मुख्य अतिथि राज्य सचिव कामरेड रशीद अंसारी ने भी भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य विषय शिक्षा बचाओ देश बचाओ के लिए चर्चा किया गया राज्य सचिव कामरेड रशीद अंसारी ने कहा की प्रेरणा दिवस के अवसर पर व्यापक स्तर पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट अरवल की सदस्यता दिलाई जाए जिसकी शुरुआत आज से ही किया जाए देवकांत कुमार जिला सचिव ने कहा कि गोप गुट संघर्ष पर विश्वास करता है।

आज जो भी शिक्षकों को सुविधा प्राप्त हुआ गोप गुट के संघर्ष के बदौलत प्राप्त किया गया है। जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि अरवल जिला में शिक्षकों की समस्याओं को अभिलंब पूरा किया जाए सदस्यता पर भी जोड़ दिया जाए। सेमिनार में शिक्षक नेता संजय कुमार जिला मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार जिला संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार जितेंद्र कुमार सुजीत कुमार के अलावे दर्जनो शिक्षक उपस्थित हुए।

उत्पाद विभाग ने जावा महुआ को कीया विनिष्ट

अरवल : पिछले दो दिनों से भिन्न-भिन्न स्थानों पर उत्पाद विभाग द्वारा चलाई जा रही छापेमारी अभियान के तहत काफी मात्रा में जावा और महुआ को विनिष्ट किया गया है इस दौरान 28 अक्टूबर को अरवल थाना क्षेत्र के पिपरा बांग्ला सौंधियारा क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से झाड़ियां में छुपाए गए 4100 किलोग्राम जावा महुआ को घटनास्थल पर विनिष्ट किया गया।

वही 29 अक्टूबर को उत्पाद विभाग के द्वारा ही ड्रोन की मदद से किंजर थाना अंतर्गत बारह माइल मुसहरी एवं करपी थाना अंतर्गत रामपुर खजूरी मुसहरी में छापेमारी की गई इस दौरान 3440 किलोग्राम जावा में महुआ घटनास्थल पर विनिष्ट किया गया जबकि दो लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया है

मतदाता की सुविधा को देखते हुए नजदीकी मतदान केंद्र पर जोड़ा गया है- जिला पदाधिकारी

अरवल – जिलापदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा अगामी लोक सभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता किया गया। वार्ता के क्रम में बताया गया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 510886 है जिसमें पुरुष की संख्या 266315, महिला की संख्या 244547 एवं अन्य की संख्या 04 है। लिंग अनुपात 918 बताया गया जिला पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि इसे बढ़ाने हेतु जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि मतदान युक्तिकरण के क्रम में 03 बुथों की संख्या बढ़ाई गई है। ज्ञात हो कि अरवल जिले में कुल 02 विधानसभा क्षेत्र 214-अरवल, 215- कुर्था है ।युक्तिकरण के पूर्व अरवल विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 271 थी, जबकि युक्तिकरण के पश्चात मतदान केन्द्रों की संख्या 274 हो गई है।

पत्रकारों को मतदाता सूची की जानकारी देते जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक

कुर्या विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की भाँति 284 मतदान केन्द्र है अरवल विधानसभा क्षेत्र में तीन नये मतदान केन्द्रों का निर्माण किया गया है 153- राजकीय उर्दू प्रा० वि० कलन्दरा, कलेर प्रखण्ड, पंचायत इजोर जिसमें मतदाताओं की संख्या 664 है. 260 उत्क्रमित म० वि० महावीर गंज प्रखण्ड करपी, पंचायत केयाल मतदाताओं की संख्या 835 3, 272- नवसृजित प्रा०वि० बैरवाना, मध्य भाग, प्रखण्ड करपी पंचायत रामपुर चाय मतदाताओं की संख्या 713 तीन ऐसे मतदान केन्द्र है जिनके मतदान केन्द्र भवन में परिवर्तन किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र अरवल में युक्तिकरण के पूर्व 113- उत्क्रमित म०वि० धोबी बिगहा, मध्य भाग था जबकि युक्तिकरण के पश्चात 113 नवसृजित प्रा०वि० मुशी बंदेली बिगहा, खभइनी पंचायत अरवल में किया गया। कुछ में युक्तिकरण के पूर्व ,46 संख्या मतदान केन्द्र एक चलन्त मतदान केन्द्र था जिसे युक्तिकरण के पश्चात सामुदायिक भवन भुआपुर दाया भाग कोचहासा पंचायत, करपी प्रखण्ड में परिवर्तित कर दिया गया है। इसी प्रकार कुर्धा विधानसभा क्षेत्र में 141 संख्या चलन्त मतदान केन्द्र था जबकि युक्तिकरण के पश्चात इसे अब सामुदायिक भवन झरी बिगहा, चमंडी पंचयात सोनभद्र वंशी प्रखण्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पूर्व में यह देखा गया कि कई मतदान केन्द्र ऐसे है जहाँ मतदाताओं को जाने में दूरी के कारण दिकत का सामना करना पड़ता है। अतः अरवल विधानसभा में 04 ऐसे मतदान केन्द्रों से मतदाताओं को स्थानांतरित करते हुए उनके नजदीक वाले मतदान केन्द्र में जोड़ दिया गया है। अरवल प्रखण्ड के अबगीला पंचायत के मतदान संख्या 92 प्रा० वि० तेजपुरा, मध्य भाग से 266 मतदाताओं को स्थानांतरित करते हुए उन्हें 93 प्रा०वि० वृंदावन मतदान केन्द्र में टैग कर दिया गया है।

इसी प्रकार अरवल प्रखण्ड के खनैनी पंचायत के 113 नवसृजित प्रा०वि० मुंशी बदली बिगहा से 176 मतदाताओं को स्थानांतरित कर – उनका नाम 112- उ०म०वि० धोबी बिगहा में टैग कर दिया गया है। कलेर प्रखण्ड के जयपुर पंचायत के 166 – उ०वि० जयपुर मध्य भाग से 711 मतदाताओं को स्थानांतरित कर उनका नाम 168 म०वि० सवजपुरा पूरव भाग में जोड़ दिया गया है। कलेर प्रखण्ड के जयपुर पंचायत के 168- म०वि० सवजपुरा पूरब भाग से 1078 मतदाताओं को स्थानांतरित कर उन्हें 166 उ0वि०जयपुर मध्य भाग में टैग किया गया है जिसकी सूचना बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को दे दी जायेगी।

इसी क्रम में सूचित किया गया कि दिनांक 27अक्टूबर को प्रारूप निर्वाचक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। 27 से 09. दिसंबर 23 तक दावा / आपति लिये जायेंगे। वैसे सभी युवक / युवतियां जिनकी आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वह अपना नाम मतदाता सूची में प्रपत्र 06 में आवेदन देकर दर्ज करा सकते है। इसके लिए विशेष कैम्प का आयोजन भी किया गया है। प्रथम कैम्प दिनांक 28 अक्टूबर से 29अक्टूबर एवं दूसरा कैम्प दिनांक 25 नवंबर 2023 तथा 26.11.2023 को निधारित है। प्राप्त दावा आपति के निष्पादन के बाद दिनांक 05.जनवरी 2024 को नया मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नये आवेदक प्रपत्र 06 में अपना आवेदन भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़वा सकते है प्रपत्र 08 संसोधन के लिए निर्धारित है। अगर किसी व्यक्ति का इपिक कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो यह प्रपत्र 08 भरकर नया इपिक कार्ड प्राप्त कर सकते है। किसी व्यक्ति को अगर अपना नाम, आयु, पिता के नाम इत्यादि में संसोधन कराना हो तो प्रपत्र 08 भरना पड़ेगा। वैसे व्यक्ति जिनका पहले से मतदाता सूची में नाम है परन्तु वह यहां नहीं रहते है और अपना नाम यहां के मतदाता सूची में जोड़वाना चाहते है तो प्रपत्र 06 नहीं भरकर प्रपत्र 08 भरेंगे दिव्यांगजन मार्क करने हेतु भी प्रपत्र 08 भरा जाना अनिवार्य है।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने बढ़- चढ़ कर लिया हिसा

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के निदेशानुसार अरवल जिले में तीन दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 29 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के तहत दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को एथलेटिक्स से संबंधित विभिन्न स्पर्धा आयोजित की गई।जिसमें मुख्यतः 100 मीटर , 200 मी, 4 * 100 मीटर रिले, 600 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ शामिल है।

खेल प्रतियोगिता में शामिल स्कूली छात्र-छात्रा के साथ पदाधिकारी

यह प्रतियोगिता अंडर 14 बालक -बालिका, अंडर 17 बालक-बालिका एवं अंडर-19 बालक बालिकाओं के बीच आयोजित की गई। दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो बैडमिंटन, वॉलीबॉल इत्यादि खेलों का आयोजन गांधी मैदान तथा इनडोर स्टेडियम अरवल में संपन्न किया गया । दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को रग्बी, योग,शतरंज, नेटबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट जैसे खेलों के आयोजन के साथ प्रतियोगिता संपन्न की गई। इस प्रतियोगिता में करीब 50 विद्यालयों ने हिस्सेदारी दिखाई।

कृषि विभाग द्वारा रबी महाअभियान के तहत एकदिवसीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कुर्था,अरवल:- रबी महाभियान अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कुर्था प्रखंड परिसर में किया गया। प्रखंड परिसर में रविवार को हुए आयोजन का शुभारंभ बीडीओ डॉ जियाउल हक,परिक्ष्यमान बीडीओ निशा कुमारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इसमें रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रगतिशील किसानों को दी गई। जिसमें कई बिंदुओं पर किसान फसल को अच्छे पैदावार करने के लिए और उससे अच्छी आमदनी के लिए कैसे क्या करें उस पर विचार विमर्श किया गया।

जिसमें रबी फसल के बारे में वैज्ञानिक अपने अनुभव को किसानों के साथ साझा किया जिससे रबी फसल में अच्छी पैदावार हो और किसानों को अच्छी आमदनी हो साथ ही कार्यशाला के दौरान रबी फसल तैयार होने के बाद किस तरह इसे बेचा जाए और किस तरह इसका कुशल व्यवसाय किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें किसानों ने इसे सहजता से सुना। कृषि वैज्ञानिक डॉ. डी के दास ने मृदा प्रबंधन व पोषक तत्वों के बारे में किसानों को बताया उन्होंने कहा कि किसान पुराने पारंपरिक कृषि पद्धतियों से ऊपर उठकर आधुनिक तरीकों से कृषि कार्य करें खेत में धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है जो स्ट्रॉंग पराली उसे जलाना नहीं है।

इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की सूखी होती है उसे किसान खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं वह मिट्टी में पोषक तत्व उपलब्ध होगा। उन्होंने खेती में किसानों को कम खाद का प्रयोग करने की जानकारी दी। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सुधीर कुमार ने सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली अनुदानित दर पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र दिए जाने की जानकारी दी तथा इसका लाभ उठाने की अपील की।

इस मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी देव प्रकाश,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन,आत्मा लिपिल ऋषभ शर्मा,सहायक टेक्निकल प्रबंधक शिवेश कुमार,एकाउंटेंट प्रमोद कुमार,आत्मा प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन पासवान सहित सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, किसान शमिमुल हक, संजीत कुमार, मनोज शर्मा, विनय कुमार दरोगा, निशिकांत कुशवाहा सहित एक सौ की संख्या में किसान मौजूद थे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कुर्था में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कुर्था,अरवल:- पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पटना से टेकारी जाने के क्रम में रविवार को कार्यकर्ताओं ने कुर्था शकुराबाद मोड़ पर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जी तोड़ से जुट जाने का आह्वान किया वहीं स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट की। वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि बिहार में लोकसभा के कितने सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसका फैसला दिसंबर में सभी दलों के साथ कांग्रेस की कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी उसके बाद फैसला हो जाएगा।

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, प्रेम कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कुर्था रामविनय सिंह यादव,कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. असलम अंसारी, वंशी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कैफ, राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव,प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, उपप्रमुख अखिलेश यादव,पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र शर्मा, लड्डू शर्मा,रंजन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा,अमरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

बालू लदा अवैध ट्रैक्टर जब्त

कुर्था,अरवल:-मानिकपुर ओपी की पुलिस ने रविवार को एक बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बालू लदा ट्रैक्टर राजेपुर की ओर जा रहा है।

सूचना के आलोक में पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को पीछा कर मानिकपुर राजेपुर के बीच मे सूर्यमंदिर के पास पकड़ लिया तथा उससे कागजात की मांग की जब ड्राइवर ने कागजात नहीं होने की बात कही तो उक्त ट्रैक्टर को मानिकपुर ओपी लाया गया वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा ट्रैक्टर सहित चालक पर अवैध खनन संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमे चालक की पहचान मानिकपुर निवासी उमेश यादव के रूप में की गई है।

महिला अंडर 19 T20 टूर्नामेंट में परचम लहरायेगी कुर्था की बेटी

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र स्थित विष्णु बिगहा गांव निवासी अर्जुन सिंह के सुपुत्री शिखा कुमारी का चयन राष्ट्रीय अंडर 19 महिला टी 20 ट्राफी के लिये बिहार क्रिकेट टीम में किया गया है। जिससे प्रखण्ड क्षेत्र के खेल प्रेमियों में काफी खुशी का माहौल है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी शिखा कुमारी देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार राज्य की ओर से खेलेगी।

उक्त खिलाड़ी की बिहार की महिला टीम में चयन होने की समाचार मिलते ही लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है क्योंकि वें अरवल जिला की एक मात्र महिला खिलाड़ी है। जिसका चयन राज्य के अंडर 19 क्रिकेट के बिहार टीम में किया गया है। इसके पूर्व भी शिखा कुमारी का चयन एक दिवसीय मैच में बिहार की टीम के तरफ से हुआ था।जिसमे उक्त खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया था। पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में अभ्यास कर राज्य के अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने से उनके घर पर शनिवार को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

जिलापार्षद महेश यादव,रंजन कुमार यादव, पूर्व राजद नेता विनय कुमार दरोगा, घमौल मुखिया कामता यादव, पूर्व मुखिया जितेंद्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, पैक्स प्रतिनिधि लड्डू शर्मा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामविनय सिंह यादव,राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव,प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, उपप्रमुख अखिलेश यादव सहित कई क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की है।

वार्ड सदस्य के घर पर रोड़ेबाजी

कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाक्षेत्र के चिरारी बिघा गांव में वार्ड सदस्य तपेश्वर चौधरी के घर पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा रोड़ेबाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार तपेश्वर चौधरी ने इस मामले में कुर्था थाने में गांव के ही उपेंद्र यादव,मधेश यादव, सूर्यदेव यादव,विनय यादव पर घर पर रोड़ेबाजी करने लाठी डंडा लेकर गाली गलौज का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरारी बिघा गांव में प्राथमिक विद्यालय बनाने के लिए इंजीनियर द्वारा जमीन का सीओ द्वारा एनओसी लेते हुए ले आउट किया गया था।जिसपर अतिक्रमण किये हुए लोगों ने उसे उखाड़ फेंका तथा वार्ड सदस्य पर इस तरह के कार्य मे सहयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके घर पर जमकर रोड़ेबाजी एवं गाली गलौज करने लगे।

बधार में शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

वंशी,अरवल:- वंशी थाना क्षेत्र के ओड़बीघा गांव के उत्तरी बधार में एक युवक की शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सुबह ओड़बीघा गांव के बधार में ग्रामीण खेत में पानी देखने गए थे इसी दौरान उन्होंने एक युवक का गला रेता हुआ शव पड़ा देखा तो हो हल्ला किया जिसमें गांव के और ग्रामीण जुट गए हालांकि इसकी सूचना वंशी थाने को दी गई सूचना मिलते ही वंशी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की तहकीकात की। शव की पहचान वंशी प्रखंड क्षेत्र स्थित खटांगी गांव निवासी बुधन दास के 15 वर्षीय पुत्र सूरजमल कुमार के रूप में की गई। स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की रात्रि में हत्या कर शव को ओड़बीघा बधार में फेंक दिया गया है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एसडीपीओ राजीव रंजन,इंस्पेक्टर अजय कुमार, उमाशंकर सिंह थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान में जुट गए हालांकि डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। वहीं भाई के बयान पर एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि मृतक के गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।