कौआकोल ग्रिड को जल्द मिलेगा 5 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति में होगा सुधार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल ग्रिड को जल्द मिलेगा 5 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर। ट्रांसफार्मर के मिलने और स्थापित होने के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति में अपेक्षित सुधार होगा। स्थानीय राजद विधायक मो. कमरान के प्रयासों से यह संभव हुआ है। विधायक ने निजी सचिव राहुल कुमार चुलबुल ने उक्त जानकारी दी। बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व विधायक ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार से मुलाकात कर कौआकोल में व्यवस्थित बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया था।
विधायक ने उनसे कहा था कि कौआकोल ग्रिड के लिए एक 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराना जरूरी है। इसके बाद महाप्रबंधक के निर्देश पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। बख्तियारपुर स्टोर से ट्रांसफार्मर नवादा लाने का आदेश हुआ है। अगले कुछ दिनों में यह ट्रांसफार्मर कौआकोल पहुंच जाएगा। इसके स्थापित होने के बाद कौआकोल में बिजली आपूर्ति व्यवस्थित तरीके से हो सकेगी, ऐसी उम्मीद की जा सकती है।विधायक के निजी सचिव ने ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए महाप्रबंधक महेंद्र कुमार के प्रति आभार जताया है।
पिता की डांट से आहत युवती ने पंखा से लटककर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरैया बीघा गांव में पिता की डांट से आहत युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। परिजन को सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान बरैया बीघा निवासी देवनंदन चौहान की पुत्री काजल कुमारी के रूप में किया गया है। मृतका के पिता देवनंदन चौहान ने बताया कि घर के सभी परिवार खेत में धान की रोपनी कर रहे थे। बच्ची खाना बनाकर लेट से लाने के बाद डांट फटकार कर दिया। घर में जाकर पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली।
384 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने तीनमुहानी के पास छापामारी कर 384 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गश्ती के क्रम में तीनमुहानी के पास झारखंड के बासोडीह की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल चालक की पुलिस पर नजर पड़ते ही शराब से भरे बोरा छोड़ फरार हो गया। तलाशी लेने पर 8 पेटी में 180ml के 384 बोतल में कुल 69.120ली देशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही जप्त कर थाना ला अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण में जिला उपेक्षा का शिकार
नवादा : राष्ट्रीय जनतादल के प्रदेश महासचिव और आगामी लोकसभा चुनाव के सशक्त भावि प्रत्याशी भाई विनोद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखबारों में विज्ञापन के अनुसार प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हेतु 6 सितंबर को शिलान्यास कर रहे हैं जिसमें बिहार के 49 स्टेशन शामिल है। इन 49 स्टेशनों में क्यूल गया रेलखण्ड का कोई भी स्टेशन शामिल नहीं किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि नवादा रेलवे स्टेशन इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी अहर्ताएं पूरी करता है ,क्योंकि यह कई ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों का केंद्र रहा है।
जेपी की कर्मभूमि सोखोदेवरा आश्रम, जैन धर्म का तीर्थ स्थल लछुआड़, हिंदुओं का शक्ति पीठ चामुंडा थान रुपौ, श्रीबाबू की जन्मस्थली खनवाँ , शीतल जलप्रपात ककोलत, सीता माता की जन्मभूमि सीतामढ़ी जैसे कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के दर्शनीय स्थलों तक जाने हेतु नवादा रेलवे स्टेशन का सहारा लेना पड़ता है। अगर स्थानीय सांसद इस मामले में गंभीर होते तो निश्चय ही स्टेशन पुनर्विकास हेतु नवादा को शामिल कर दिया जाता।
उन्होंने पूर्व सांसद गिरिराज सिंह और वर्तमान सांसद चन्दन सिंह को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि जब जनता और विपक्ष के आंदोलन पर कोई विकास कार्य होता है तो उसका श्रेय लेने के लिए ये लोग कूद पड़ते हैं किन्तु जब उन्हें अपनी भूमिका का निर्वहन करना होता है तो मैदान छोड़कर भाग जाते है। जैसा कि नवादा मालगोदाम के पास ओभरब्रिज निर्माण की विभागीय घोषणा और मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की डीआरएम की घोषणा के समय सांसद महोदय श्रेय लेने हेतु कूद फांद रहे थे। उन्होंने भारत सरकार के रेल मंत्रालय से मांग की है कि नवादा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प उन्हीं शर्तों के अनुसार किया जाय जो बिहार के 49 स्टेशनों के लिए किया जा रहा है ।
आकाशीय बिजली गिरने से मौत, 5 साल पहले हुई थी शादी, 1 साल पहले जन्म लिया था बेटा
नवादा : जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की रोपनी कर रहे किसान की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही नारदीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का है।क्षमृतक की पहचान लटन महतो का 29 साल का बेटा पिंटू महतो के रूप में की गई है।
मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी और परिवार में मातम छा गया है। बताया जाता है कि खेत में धान की रोपनी का काम कर रहे थे, उसी दौरान हल्की बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर पिंटू महतो की मौत हो गई।मौत की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। 5 साल पहले ही विवाह हुआ था। दोनों से 2 बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा का एक साल है।नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पूरे मामले पर बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
राजबल्लभ यादव को 15 दिनों की पैरोल, मां की इलाज के लिए मिली राहत, नाबालिग से रेप मामले काट रहे सजा
नवादा : नाबालिग के साथ रेप के मामले में जेल में बंद राजबल्लभ यादव को 15 दिनों की पैरोल मिली है। मां की इलाज के लिए ये राहत दी गई है। राजबल्लभ यादव के मां की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए कारा प्रशासन को पैरोल के लिए निवेदन दिया गया था।
आवेदन के बाद पूर्व विधायक को 15 दिनों की पैरोल मिली है। बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह के मुताबिक 22 अगस्त को पैरोल की अवधि खत्म होगी। उसके बाद राजबल्लभ को फिर से सजा काटनी होगी।
डॉक्टर का फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध रूप से चल रहा था महावीर अल्ट्रासाउंड, सीएस ने दिया कार्रवाई का आदेश
नवादा : जिले के हिसुआ नप क्षेत्र के नरहट रोड स्थित महावीर अल्ट्रासाउंड अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। गलत रिपोर्ट के बाद हिसुआ थाना में आवेदन दिए जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ। बताया जाता है कि मेसकौर थाना क्षेत्र के चोराबारा ग्राम निवासी रामप्रवेश कुमार ने हिसुआ थाना में आवेदन देकर कहा कि उनकी बहन पार्वती कुमारी का अल्ट्रासाउंड कराया गया था जिसमें गर्भवती बताया गया ,लेकिन दूसरे अन्य जगह जब जांच कराया तो रिपोर्ट गलत साबित हुआ। उन्होंने कहा इसके गलत रिपोर्ट से हमारे परिवार पर मानसिक और आर्थिक क्षति हुआ है। हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और हमें बदनामी भी सहना पड़ा। परिवार के लोगों के साथ विवाद हो गया।
डॉक्टर न रखकर अप्रशिक्षित संचालक देते हैं गलत रिपोर्ट
महावीर अल्ट्रासाउंड में चिकित्सक और प्रशिक्षित लोग को न रखकर एक व्यक्ति गौतम कुमार द्वारा गलत रिपोर्ट दिया जाता है। जिस कारण कई बार तू -तू मैं- मैं होते रहा है। गलत रिपोर्ट दिए जाने से कई लोगों के साथ परेशानी हुआ है।
युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर हिसुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अक्षय कुमार बताया गया है। पुलिस इस बाबत आरोपी से गहन पूछताछ किया और 24 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रखा गया।
24 घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद थाने से हुआ मामला रफादफा
बता दें कि पीड़ित परिवार द्वारा हिसुआ थाने में दिए आवेदन के बाद गिरफ्तार संचालक को 24 घंटे तक कस्टडी में रखा गया। उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। कई सफेदपोश बीच बचाव में आगे आए। अंततः 5 अगस्त को रात्रि में आवेदक को मोटी रकम देकर मैनेज किया गया और थाने में दिया आवेदन वापस कराकर मोटी डील के बाद मामला रफादफा कर दिया गया।
सिविल सर्जन ने दिया कार्रवाई करने का आदेश :- नवादा सिविल सर्जन रामकुमार प्रसाद ने पत्रांक संख्या 2250 एवं दिनांक 04/08/023 पत्र जारी कर अल्ट्रासाउंड संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है। चिकित्सक डॉ .कन्हैया कुमार को लिखे पत्र में कहा गया कि प्रपत्र में जांच में स्पष्ट हुआ है कि चिकित्सक का हस्ताक्षर गलत है और फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। उन्होंने चिकित्सक से स्पष्टीकरण की मांग किया और जांच के बाद अल्ट्रासाउंड का लाईसेंस रद्द करने की बात कही है।
लोकसभा के भावी प्रत्याशी ने उपलब्ध करायी आर्थिक सहायता
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखण्ड बभनौर गाँव गुलाब बिगहा टोला में सर्पदंश से महिला की मौत ने पुरे परिवार को विपदा के जाल में फंसा दिया। मीडिया से प्राप्त खबर का संज्ञान लेते हुए राजद के प्रदेश महासचिव और लोकसभा चुनाव के भावि प्रत्यासी भाई विनोद यादव ने संवेदना यात्रा का अगला पड़ाव सुनिश्चित कर लिया।
उन्होंने दल बल के साथ गुलाब बिगहा टोला के टुन्नी राजवंशी के घर पर जाकर उनकी 23 वर्षीय पत्नी रीता राजवंशी की असामयिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग देते हुए भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना ने पांच वर्षीय बालक से माँ की ममता छीन ली है।
जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने कहा कि बेशक हम ईश्वर की मर्जी स्वीकार करने के लिए विवश हैं ,किन्तु सामाजिक संवेदना के बल पर ऐसी चुनौतियों से टकराने में भी सक्षम हैं । राजद के वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि इस दौर में समाज का असली पहरेदार वही है जो सुख और दुःख का भागीदार सामान रूप से होता है। संवेदना यात्रा के क्रम में उनका काफिला नवादा के अशरफ हैदर के आवास पर पहुंचा जहाँ से उत्साह और जोश बढ़ाने वाला सुखद समाचार मिला था। नवादा के जकी हैदर का सुपुत्र अशरफ हैदर पटियाला से पीपीएल की ट्रेनिंग लेने के बाद शीघ्र ही एरोप्लेन उड़ाते नजर आएंगे।
ख़ुशी के इस मौके पर भाई विनोद यादव ने अशरफ को अपने हाथ से मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और उनके कुशल, सफल और स्वस्थ जीवन की कामना की। काफिले में जिला परिषद प्रतिनिधि पप्पू पंडित, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत पंडित, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, वार्ड सदस्य विरजु राजवंशी, उप मुखिया अरविंद राजवंशी, सद्दाम हुसैन, पूर्व मुखिया रौशन राजवंशी, पूर्व उप मुखिया सकलदेव यादव, शकील खान समेत कुणाल राजवंशी, अजय मुखिया, शैलेन्द्र यादव, भोली यादव, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।
‘पलटू राम के चक्कर में हम भी पलट गए थे…’, – – -जीतन राम मांझी का सीएम नीतीश कुमार पर हमला
नवादा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को नवादा में आयोजित जनसभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुझसे 2 साल छोटा है, शिक्षा में भी और राजनीति में भी। मांझी ने कहा कि 9 माह हमने बिहार के लिए काम किया। बीच में हटा दिया। जीतन मांझी सीएम वोट से नहीं बना, कुछ लोग सीना तान के कहते हैं, हमने सीएम बनवाया। 2023 तक तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए कहा था अब तरह-तरह के नाटक कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश सोचते कुछ और करते कुछ हैं, वह हमें जो बोलते थे, वही किये दो माह तक। नीतीश मुझसे 2 साल छोटा है। शिक्षा में भी राजनीति में भी।
मीडिया की बातों का हुआ असर:-
मांझी ने कहा कि वह (नीतीश) अपनी पसंद के मंत्री बनाना चाहते थे। एक पुर्जा पर लिस्ट दिए। बिना पूछे मंत्रियों को विभाग बांट दिया। सीएम हम और निर्णय वह ले रहे थे। हम मन मसोसकर सीएम का काम कर रहे थे। मीडिया ने लिखा रबर स्टांप हैं जीतन मांझी। रिमोट से चल रहे, तब मेरी चेतना जाग गई। मुझे भोला शास्त्री की तरह यूज करना चाहा। हम ठोस निर्णय लिए। अपनी मर्जी से काम करना शुरू किया।
मांझी ने कहा कि हमने सीएम रहते ठेका के नियमों में बदलाव किया। 75 लाख तक के ठेका में आरक्षण दिया। ठेका लाइसेंस बनवाने में गरीबों की सहभागिता बढ़वाई। आज हजारों गरीब ठेकेदार बने हुए हैं। ठेकेदारी में आरक्षण को सीएम ने आज तक रोक रखा है। आरक्षण बंद करवा रखा है।
मांझी बोले- ज्यादा नहीं बोलेंगे, डर लगता है
उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में कुछ मंत्री सीएम नीतीश के नाक के बाल बने हुए हैं और भी बहुत कुछ बने हुए हैं। ज्यादा नहीं बोलेंगे डर लगता है। हमने 34 निर्णय लिया था। हम गरीब के बेटा। दो रूम में मैं, जानवर, मुर्गी सब साथ में रहे हैं। इसलिए आवास योजना में व्यापक बदलाव किया। सूअर, गाय, मुर्गी, आदमी सब रहे इसके लिए व्यवस्था किए थे। हमने प्रस्ताव बनाने के लिए कहा था। मुझे रफा-दफा कर दिया। गरीब को उस तरह का घर नहीं मिला।
पूर्व सीएम ने कहा कि मार्केट रेट से गरीबों को जमीन दिलाने के लिए कहा था। 30 जून 2015 तक भूदान की जमीन बांटने के लिए कहा था। वह भी नहीं होने दिया। गरीब आज कब्जे के लिए तरस रहे हैं। नीतीश ने हमें नाजायज ढंग से सीएम पद से हटाया था।
शराब नीति पर भी बोले मांझी:-
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने प्रदेश की दारूनीति (शराबबंदी) पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि गरीब दवा के रूप में दारू पिएं तो कोई हर्ज नहीं। रात में आब, सुबह में उठकर काम करिह। आज सभी बड़े लोग 10 बजे के बाद दारू पी रहे हैं। मोग-मर्द दोनों पी रहे, उन्हें नीतीश नहीं जेल भेजा रहे हैं। गरीब 500 कमाएगा त दारू के 2 हजार जुर्माना कहां से भरेगा? दारूनीति ठीक, लेकिन गरीबों के साथ अन्याय ठीक नहीं। वैसे दारू नहीं पीना चाहिए। यह अच्छी चीज नहीं है। मेरे घर में भी महुआ दारू चूता था।
दारू में मिलाव