‘INDIA’ नाम तले 2024 चुनाव लड़ेगा विपक्ष, नीतीश की मुश्किल भी आसान
पटना : बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में विपक्षी मोर्चे के नाम पर सहमति बन गई है। संयुक्त विपक्षी मोर्चे ने अपने गुट का नाम ‘INDIA’ यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायन्स रखने का ऐलान किया है। आज दूसरे दिन की बैठक में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और एक सुर में कहा कि देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम सभी एकजुट हुए हैं और अब हम सबका एक ही लक्ष्य है—2024 में मोदी को हराना।
विपक्ष की आज की बैठक में सबसे अहम बात यह रही कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने साफ कह दिया कि उनकी पार्टी कांग्रेस की सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इससे पीएम पद को लेकर विपक्षी एकता में आ रही अड़चन भी समाप्त हो गई। इससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए संयुक्त विपक्ष का पीएम कैंडिडेट बनने की संभावना भी प्रबल हो गई है। बैठक में कुल मिलाकर यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि सभी विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट हैं।