Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बागेश्वर बाबा पर रीतलाल यादव के बयान से RJD कन्फ्यूज, पढ़ें क्या कहा

पटना : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना कार्यक्रम को लेकर मचे सियासी तूफान के बीच राजद विधायक रीतलाल यादव ने आज शनिवार को ऐसा बयान दिया जिससे उनकी पार्टी आरजेडी ही कन्फ्यूजन में पड़ गई है। जहां मंत्री तेज प्रताप यादव सहित राजद के कई नेता बागेश्वर बाबा के नौबतपुर वाले कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, वहीं रीतलाल यादव ने उनके पटना आगमन पर नपा—तुला बयान दिया है।

बागेश्वर बाबा पर ये कहा रीतलाल ने

विधायक रीतलाल यादव ने बाबा के कार्यक्रम पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें रोकने वाले हम क्या होते हैं? और बढ़ाने वाले क्या होते हैं। लोगों के लिए सोचने का समय आ गया है कि अब जात-पात की राजनीति छोड़ें और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करें। ऐसे लोगों से सावधान रहें। रीतलाल यादव ने कहा कि इन सब चीजों पर हम विश्वास नहीं रखते। हम उसमें विश्वास रखते हैं जिसमें जनता की भलाई हो, जिसमें उनका पेट भर सके, जिसमें उनके तन पर कपड़ा आए और जिसमें उनके सिर पर छत हो सके। इन सभी बातों पर कोई चर्चा करेगा तो हम उसका मान-सम्मान करेंगे।

नपे-तुले बयान से राजद में ऊहापोह

अब अपने विधायक रीतलाल यादव के इस बयान के बाद उनकी पार्टी का एक धड़ा जो बाबा के कार्यक्रम का विरोध कर रहा है, वह पूरी तरह पशोपेश में पड़ गया है। यह क्लियर ही नहीं हो रहा कि वे रीतलाल के बयान को बाबा के विरोध में समझें या फिर उनके पक्ष में। वहीं रीतलाल ने आगे बयान में कहा कि ऊपर से बहुत से लोगों को बिहार भेजा गया है और यहां आने के बाद बहुत से लोगों द्वारा भेष बदलकर अनैतिक कार्य किया जा रहा है। लेकिन यहां रीतलाल ने यह भी कह दिया कि ऐसे लोगों द्वारा यहां बहुत कार्य उचित भी किया जा रहा है।

दानापुर-नौबतपुर रीतलाल का कार्यक्षेत्र

विदित हो कि पटना के नौबतपुर में 13 से लेकर 17 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम है जिसमें वे पांच दिनों तक हनुमत कथा करेंगे। बिहार में बाबा के आगमन से पहले ही सियासी गलियारे में बवाल मच गया है। उल्लेखनीय है कि नौबतपुर राजद विधायक रीतलाल यादव का कार्यक्षेत्र भी है और यह उनके इलाके दानापुर के बगल में है।