विद्या भारती विद्यालयों में नवीन प्रबंधकारणी समिति गठित

0

सिवान : अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांतीय इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा सिवान नगर में संचालित किए जाने वाले पांचों विद्या भारती विद्यालयों की प्रबंधकारणी समितियों का पुनर्गठन गुरूवार देर संध्या किया गया। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के परिसर में गुरूवार को आयोजित पांचों विद्यालयों के प्रबंधकारणी समिति से जुड़े सभी सदस्यों की एक विशेष बैठक में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने पांच विद्यालयों के नवीन प्रबंधकारणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नामों की घोषणा की। इन समितियों का कार्यकाल आगामी दो वर्षों की होगी।

विद्या भारती विद्यालयों के सिवान विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने बताया कि महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में नंदलाल खादरिया व अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल को संरक्षक, विद्या भवन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रीता कुमारी को अध्यक्ष, डॉ विनय कुमार सिंह व प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश दूबे को सचिव, ओमप्रकाश सिंह को सह सचिव व पारसनाथ सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उसी प्रकार महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीरपुरम विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में नंदलाल खादरिया व प्रोफेसर शम्भू नाथ प्रसाद को संरक्षक, प्रेमनाथ तिवारी को अध्यक्ष, प्रोफेसर मनोज मिश्र व डाॅ दिलीप कुमार को उपाध्यक्ष, कौशलेंद्र प्रताप को सचिव , स्मृति मृदुभाषिणी एवं अशोक अग्रवाल को सह सचिव व आयकर अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश को समिति में कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

swatva

विभाग निरीक्षक ने बताया कि महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल को अध्यक्ष, अवधेश कुमार सिंह व आदित्य विनोद को उपाध्यक्ष, डॉ ममता सिंह को सचिव, डॉ प्रियंका दूबे को सह सचिव एवं अरविंद कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उसी प्रकार महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में डॉ शरद चौधरी को अध्यक्ष, शैलेन्द्र वर्मा व राजीव कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, सूर्य ज्योति वर्मा को सचिव, सिवान नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता को सह सचिव व डॉ. कृष्णा प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं गरीबदास सरस्वती शिशु मंदिर, हकाम विद्यालय की नवीन प्रबंधकारणी समिति में मुंशी सिंह को संरक्षक, शशिकला कुॅवर को अध्यक्ष, कंचन सिंह व नवीन प्रकाश प्रसाद को उपाध्यक्ष, राहुल तिवारी को सचिव, नंदलाल साह को सह सचिव व सत्येन्द्र तिवारी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं चिकित्सक डॉ राम एकबाल गुप्ता, डॉ राकेश कुमार सिंह,डायट के प्राचार्य डॉ राहुल पटेल, डॉ अखिलेश्वर तिवारी, डॉ कंचन माला गुप्ता, डॉ अनुपम आदित्य, पूर्व मुखिया पंकज किशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह सहित समाज के दर्जनों प्रबुद्ध नागरिकों को अलग अलग विद्यालयों की नवीन प्रबंधकारणी समिति में सदस्य के रूप शामिल किया गया है।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डाॅ. विनय कुमार सिंह, संघ के सारण विभाग कार्यवाह प्रभात रंजन, लोक शिक्षा समिति के सिवान विभाग के संरक्षक प्रोफेसर रविन्द्र पाठक, लोक शिक्षा समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार सहित पांचों विद्यालयों के प्रबंधकारणी समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व प्रधानाचार्यो की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here