ATS ने PFI सरगना के राइट हैंड इरशाद को मोतिहारी में दबोचा
मोतिहारी/पटना : पटना एटीएस टीम ने आज शनिवार को बैन संगठन PFI के सरगना सुल्तान उस्मान के राइट हैंड मो. इरशाद को धर दबोचा। वह लंबे समय से अंडरग्राउंड था और एटीएस तथा एनआईए उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एटीएस ने इरशाद को पूर्वी चंपारण में मेहसी थाने के एक गांव हरपुरनाग से उसे पकड़ा। NIA के मोस्ट वान्टेड पीएफआई सरगना सुल्तान उस्मान का वह करीबी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एटीएस को यह भनक लगी थी कि इरशाद पू. चंपारण के अपने हरपुरनाग गांव स्थित घर पर आया हुआ है। इसके बाद पटना एटीएस ने जाल बिछाया और मोतिहारी की मेहसी पुलिस के साथ उसके घर पर छापा मारा। टीम को वहां इरशाद मिला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस छापेमारी से माह भर पहले एनआईए ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की थी। तब एनआईए की टीम मोतिहारी में चार दिनों तक डेरा डाले रही लेकिन वह उस समय हाथ नहीं आया था।इरशाद मेहसी के हरपुरनाग गांव निवासी नईमुद्दीन अंसारी का पुत्र है। वह पीएफआई की उत्तर बिहार ईकाई में काफी सक्रिय था।