लिटफेस्ट: निबंध प्रतियोगिता में ईनाम जीतने का अवसर, 20 तक करें आवेदन

0

पटना : चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव के कार्यालय में महोत्सव के निमित्त होने वाले निबंध प्रतियोगिता की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रान्त स्तरीय निबंध प्रतियोगिता की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बिहार के सभी संस्थानों के सहभाग करने एवं साहित्य में रुचि रखने वाले समूह तक सूचना के प्रसार की बात की गई।

Sanjeev Kumar

कार्यक्रम के सह संयोजक संजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव का आयोजन 25 एवं 26 मार्च को पटना के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ग्राउंड में होना है। इस आयोजन में निबंध प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण भाग है। निबंध प्रतियोगिता में निबंध 20 मार्च तक ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किए जा सकते हैं। इस साहित्य महोत्सव के निमित्त तीन श्रेणियों में निबंध प्रतियोगिता होनी है। प्रथम श्रेणी में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र भाग लेंगे एवं उन्हें ‘भारतीय साहित्य में सांस्कृतिक चेतना’ विषय पर 1500 शब्दों में निबन्ध लिखना होगा। द्वितीय श्रेणी में स्नातक कक्षा तक छात्र भाग लेंगे एवं उन्हें ‘भारतीय साहित्य में राष्ट्रीय चित्ति’ विषय पर 2000 शब्दों में निबंध लिखना होगा। तृतीय श्रेणी में स्नातक से ऊपर एवं शोध के छात्र भाग लेंगे। इन्हें ‘साहित्य में स्व बोध’ विषय पर 3000 शब्दों में निबन्ध लिखना होगा। सभी श्रेणियों में तीन-तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा एवं उन्हें नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस बैठक में पूरे बिहार में सघन अभियान चलाने के लिए योजना बनाई गई। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं- chandraguptlitfest.com

swatva

Home

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here