पटना : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राबड़ी देवी से 4 घंटे की पूछताछ के बाद अब दूसरा नंबर उनकी बेटी मीसा भारती का है। सीबीआई मीसा भारती से कल मंगलवार को पूछताछ की तैयारी कर रही है। यही नहीं, इसके बाद इस घोटाले में सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी पूछताछ का समन थमा दिया है। कुल मिलाकर कहा जाए कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार के लिए यह होली बदरंग होने वाली है, तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं।
मुख्यमंत्री ने की तेजस्वी से बात
इसबीच राबड़ी देवी से सीबीआई पूछताछ की खबर आने के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी से बात की और जानकारी ली। उधर पूछताछ को लेकर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम नीतीश कुमार के ट्रिपल सी फार्मूला पर कभी समझौता न किए हैं न करेंगे।
क्या है लैंड फॉर रेलवे जॉब स्कैम
विदित हो कि 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के केंद्रीय रेलमंत्री रहते बिहार के कई लोगों को जमीन के बदले रेलवे ग्रुप डी की नौकरी दी गई थी। नौकरी पाने वाले लोगों ने लालू परिवार से संबंधित कंपनियों को अपनी जमीन गिफ्ट की या काफी औने—पौने दाम में दे दी। आरोप लगा कि नौकरी के बदले लालू परिवार को जमीन देकर यह घोटाला किया गया।