Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

हत्या के आरोप में चार को आजीवन कारावास, 2 साल के अन्दर अभियुक्तों को मिली सजा, काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर का मामला

नवादा : हत्या के आरोप में चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। सजा पाने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। व्यवहार न्यायालय के अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशमुख ने यह सजा बुधवार को सुनाई। मामला काशीचक थाना क्षेत्र का है।

अपर लोक अभियोजक गोरे लाल प्रसाद चौधरी ने बताया कि 20 दिसम्बर 20 की संध्या लगभग 6 बजे काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर निवासी सत्येन्द्र प्रसाद अपने पुत्र सिंटु कुमार एवं अन्य दो लोग चंदन कुमार व संजीत कुमार के साथ खेत पटवन कर रहे थे। तभी गांव के ही अजीत पंडित, कुदंन पंडित, घोड़ाही पंडित, टिट्टु कुमार व अन्य लोग विवाद करने लगे। सत्येन्द्र प्रसाद व उनके साथ रहे लोग पटवन को बंद कर जाने लगे।

तभी अजीत पंडित, कुदंन पंडित, घोड़ाई पंडित, टिट्टु कुमार ने सत्येन्द्र प्रसाद को गाली-गलौज करते हुए लोहे के रड से मारपीट किया और अजीत पंडित पास रहे रिवाल्वर से फाईरिंग करने लगा। जिससे सिंटु कुमार गोली लगने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिये ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना में संजीत कुमार जख्मी हुए। घटना के बाबत मृतक सिंटु कुमार के पिता सत्येन्द्र प्रसाद के ब्यान पर काशीचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गवाहों द्वारा अदालत में दिये गये बयान के आधार पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अभियुक्त अजित पंडित, कुन्दन पंडित, घोड़ाई पंडित व टिट्टु कुमार को भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। इसके अलावे भादवि की धारा 307 के तहत टिट्टु कुमार को 07 साल का कारावास व सात हजार रूपये अर्थदंड , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अजीत पंडित व टिट्टु कुमार को 05 साल का सश्रम कारावास व 05 हजार रूप्ये अर्थदंड की सजा सुनाई।

सजा पाने वाले घोड़ाई पंडित व अजीत पंडित रिश्ते में भाई बताये जाते हैं। जबकि टिट्टु कुमार घोड़ाई पंडित का पुत्र बताए जाते हैं। वहीं अदालत ने मृतक के निकटतम परिजन को 05 लाख रूपये दिये जाने की अनुशांसा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को किया है।

केदार गुप्ता के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे जाप अध्यक्ष पप्पु यादव, लोजपा सांसद चिराग पासवान व चंदन सिंह

नवादा : पिछले दिनों नगर के केदार गुप्ता परिवार द्वारा सामूहिक रूप से 6 लोगों की आत्महत्या की घटना के बाद जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के अमावा गांव पहुंचने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है। बुधवार को जाप सुप्रीमो पप्पु यादव, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान व नवादा के सांसद चंदन सिंह अमावा गांव पहुंचकर केदार गुप्ता के पीड़ित पुत्र व पुत्री से भेंट कर सांत्वना दिया। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

जाप सुप्रीमो पप्पु यादव ने आश्रीत को 50 हजार नगद के अलावा व्यवसाय के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी। मौके पर नेताओं ने कहा कि यह घटना पूरे बिहार के लिए एक बदनुमा दाग बन गया है । ऐसी घटनाओं पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

आखिर किस परिस्थिति में केदार गुप्ता और उनके परिजनों को सामूहिक रूप से आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा। नेताओं ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए राज्य और केंद्र सरकार से बात करने का भरोसा दिलाया। कहा कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उनके ऊपर करवाई किया जाना चाहिए।

नेताओं ने यह मामला उठाया की किस परिस्थिति में घर से चलकर 6 किलोमीटर दूर मजार पहुंचकर आत्महत्या क्यों करना पड़ा। यह घटना किसी के द्वारा अंजाम तो नही दिया गया? इन सारी बिंदुओं पर प्रशासन से जांच करने की मांग की। मौके पर जाप व लोजपा (रामविलास) के कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

मंडल कारा के बंदियों को दी जा रही अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग

नवादा : जिले के मंडल कारा में बंद कैदियों को अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। कारा अधीक्षक अजीत कुमार की देखरेख में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उद्देश्य है कि प्रशिक्षण पाने वाले कैदी जेल से निकलने के बाद मुख्य धारा से जुड़कर अपराध की ओर न जाकर स्व रोजगार कर सकें। उनको किसी पर आश्रित होने की जरूरत नहीं पड़े।

अपराध की दुनिया से दूर रहकर अपना रोजगार बढ़ाएं। जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा, तारिक मंडलकारा से निकलने के बाद गलत कार्यो को छोड़कर स्वरोजगार के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।

कैदियों की जीवनशैली में बदलाव की दिशा में उक्त प्रशिक्षण एक मिल का पत्थर साबित होगा। इससे कैदी ना सिर्फ रोजगार से जुड़ सकेंगे, बल्कि गलत संगत को त्यागकर अपने परिवार के साथ नए तरीके से बेहतर जीवन की शुरुआत कर सकेंगे। पहले चरण में कुल 35 बंदियों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रशिक्षण प्रारंभिक कदम है। प्रशिक्षण प्राप्त होने की वजह से रोजगार से जुड़ी कठिनाइयां कम हो जाती है तथा आत्मनिर्भर बनना आसान हो जाता है।

मजदूरों के पलायन के कारण धन कटनी में देर से धान खरीदारी में बाधा, दो दिन में सिर्फ 10 एमटी हो सकी धान की खरीदारी

नवादा : जिले में व्यापक पैमाने पर मजदूरों के दूसरे राज्यों में पलायन के कारण धन कटनी में बाधा उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में किसान परेशान हैं. जिले में में तय तिथि पर धान की खरीददारी तो शुरू हो गई, लेकिन इसे खानापूर्ति ही माना जा रहा है।

15 नवंबर को सिर्फ जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के ठेरा पैक्स में एक किसान से धान की खरीद हुई। बाकी पूरे जिले में अभी भी धान की खरीद शुरू नहीं हुई है. इस साल जिले में अब तक सरकारी स्तर पर सिर्फ एक किसान का ही 10 एमटी धान खरीदा जा सका है। वारिसलीगंज प्रखंड के ठेरा पैक्स में अविनाश कुमार नाम के किसान ने 10 एमटी धान बेचा है।

फिलहाल अविनाश पैक्स में धान बेचने वाले जिले के इकलौते किसान है, जबकि 15 नवंबर को ही जिले भर में धान की खरीदारी शुरू होना था। दरअसल 80 फ़ीसदी मजदूरों के ईट भट्ठे पर पलायन के चलते जिले में इस बार धान कटनी भी काफी लेट हो रही है।जहां हार्वेस्टर से कटनी हुई है वहां भी धान में नमी ज्यादा है. इसके चलते खरीद प्रभावित हो रही है। यह किसानों के लिए यह चिंताजनक है।

किसानों का मानना है कि सरकार को धान खरीदने के लिए अपनी नीति को और परिपक्व को करना होगा। प्रक्रिया बहुत धीमी है और नमी आदि के बहाने किसानों को भटकाया जा रहा है। जब तक धान की खरीद तेज होगी तब तक छोटे किसानों का धान बिचैलियों के हाथों बिक चुका होगा। छोटे किसानों को रबी फसल के लिए नवंबर महीने में ही धान पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में छोटे किसानों ने पूंजी के लिए धान बेचना शुरू कर दिया है, जबकि सरकारी स्तर पर अभी धान खरीद शुरू भी नहीं हुई है। इससे धान खरीद का ज्यादा लाभ बिचैलियों को मिलेगा जिन्होंने किसानों का धान सस्ते में खरीदकर डंप कर रखा है।

बैंक से मिला दो लॉट का कैश क्रेडिट

जिले के 14 प्रखंडों में कुल 139 पैक्स और व्यापार मंडलों का चयन धान खरीद के लिए किया गया गया है। इसके लिए कोआपरेटिव बैंक के द्वारा सभी समितियों को दो दो लॉट धान खरीद की राशि बतौर कैश क्रेडिट दी जा चुकी है। लेकिन इनमें से ज्यादातर सोसायटी में धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी है।139 में से 138 समितियों में खरीदारी नहीं शुरू हो पाई है।

सिर्फ वारिसलीगंज के 1 पैक्स में धान की खरीद शुरू हुई है वहां भी धान खरीद की रफ्तार बेहद धीमी है। पहले दिन तो एक ही पैक्स में धान की खरीद हुई लेकिन अगले 1 सप्ताह में धान की खरीद में तेजी आने की उम्मीद है। सहकारिता कार्यालय के अनुसार अभी 90 फ़ीसदी फसल खेतों में लगी है। देर तक बारिश होने के कारण खेतों में नमी की भी समस्या है इसके चलते सभी जगह खरीददारी शुरू होने में बिलम्ब हो रहा है।

धान की खरीदारी से किसानों को मिलेगी रबी फसल की पूंजी

मध्यम और छोटे किसानाें को उम्मीद है कि समय रहते सरकारी धान की सही कीमत मिल जाएगी तो आगे का काम आसानी से हो जायेगा। किसानों के पास बीज एवं खाद के लिए पैसे नहीं हैं। जिससे रबी फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है और जुताई, पटवन व खाद की पूंजी नहीं मिल रही है।

पथ दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी जख्मी

नवादा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. घटना में पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गयी। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि शेखपुरा जिला के गडुआ गांव के रहने वाले प्रेम कुमार की पत्नी नवादा के बेलरुआ में शिक्षिका हैं। नगर के बुधौल में आवास बनाकर रहे हैं। पत्नी को मोटरसाइकिल से पहुंचाने विद्यालय जा रहे थे। न्यू अंसार नगर के पास रजौली की ओर से नवादा तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर प्रेम की मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के आलोक में पहुंचे बुन्देलखण्ड पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया। चालक-खलासी फरार होने में सफल रहा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

दो डेंगू मरीज का सीएचसी में डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा इलाज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्वास्थ्य केंद्र पर भी मरीज भर्ती हो रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर सीएचसी में 5 बेड का एक वार्ड बनाया गया है और टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था की गई है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अब तक डेंगू से ग्रसित 3 मरीज आ चुके हैं, जिनमें एक का पहले से ही इलाज कर उसे घर भेज दिया गया, वहीं दो डेंगू के मरीज सरकंडा निवासी दीपक कुमार और विशनपुर के मिथुन राजवंशी का इलाज डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है।

दोनों मरीजों का 15 नवम्बर को डेंगू का जांच किया गया था, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक का प्लेटलेट्स 36 हजार तो दूसरे का 47 हजार पाया गया। तत्पश्चात दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया और जिसका बेहतर इलाज किया जा रहा है। समय-समय पर दोनों का पल्स व बीपी मापा जा रहा है और प्रत्येक दिन सीबीसी जांच भी किया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए पूरे सीएचसी परिसर व परिसर के इर्द-गिर्द कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

औचक निरीक्षण में सिविल सर्जन ने पायी अनियमितताएं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सिरदला अस्पताल में आम मरीजों के स्वजनों अभिभावकों से नजराना लिए जाने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद अस्पताल का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया है।

प्रसव रोस्टर में जांच के बाद काफी गड़बड़ी पाया गया है। प्रसव रोस्टर में कोल्ड चैन हेमलर कुमारी रेखा एवम रिंकू कुमारी को प्रसव रोस्टर से अलग रखते हुए पुनः सही तरीके से बनाये जाने को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक सुदर्शन सिंह को निर्देशित किया गया है। रैबीज का इंजेक्शन दिए जाने पर एक सौ रुपया नजराना लिए जाने की शिकायत मिली है।

वहीं प्रसव महिला को 102 की सूचना पर प्रसव महिला लाने एवम घर पहुंचाने के नाम पर आठ सौ से एक हजार रुपया तक लिए जाने की शिकायत सिविल सर्जन को मिली है। सिविल सर्जन ने हेल्थ मॅनेजर एवम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल में नजराना ले रहे वैसे संदिग्ध कर्मियों की सूची बनाकर सिविल सर्जन कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि अग्रेतर कार्यवाई किया जा सके।

अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवम आम गरीब गुरवा क्षेत्रीय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार समेत सभी स्वस्थ्य कर्मियों को दिया गया है। सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर प्रसव वार्ड, ओपीडी एवम इमर्जेंसी वार्ड का गहनता पूर्वक निरीक्षण करते जुए आवश्यक निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने लौंद एडीशनल पीएचसी को जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

सामाजिक सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर हिंदी में किशोरी कक्ष का हुआ उद्घाटन

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर (हिंदी) में बालिकाओं की सुविधा को लेकर किशोरी कक्षा का शुभारंभ किया गया। किशोरी कक्ष का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास तथा स्वयंसेवी संगठन के सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।

बताया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी ने डेढ़ वर्ष पूर्व ही विद्यालय के एक कमरे को किशोरी छात्राओं को समर्पित किया था, इस किशोरी कक्ष को सामाजिक कार्यकत्ताओं ने साल भर के लिए गोद लिया। फलतः इसमें जरूरत की सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई। सरकारी विद्यालय में सामाजिक सहयोग से किशोरी कक्ष के संचालन का यह अपनी तरह का अनोखा उदाहरण है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए यह आवश्यक है। विद्यालय के कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता बहुत ही प्रशंसनीय एवं स्वागत योग्य है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की एक्टिविटी, क्रिएटिविटी और बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के लिए प्रधान शिक्षिका की तारीफ करते हुए कहा कि हर विद्यालय में ऐसी प्रधान शिक्षिकाएं हो तो प्राइवेट विद्यालय जल्द ही पीछे छूट जाएंगे। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रविदास ने विद्यालय के सहायक शिक्षिकाओं के सहयोग की सराहना किया।

मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा कई तरह के स्टॉल लगाए गए स्टॉल, जिसमें मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचना, पानी पूड़ी बनाकर उसके स्टॉल लगाना, सिलाई दुकान का स्टॉल, एटलस मैप का स्टॉल, नींबू पानी स्टॉल, सब्जी स्टॉल, फरही स्टॉल, आर्ट एवं पेंटिंग स्टॉल तथा हैंडीक्राप्ट स्टॉल आदि का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया। उन्होने बच्चों के इस प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा किया। इस क्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए, जिसमें बच्चों द्वारा स्वरचित हास्य, शैक्षणिक नाटक तथा स्वरचित भाषण दिया गया।

पूर्व राज्य मंत्री के जन्मदिन पर विकास योजनाओं की घोषणाओं का तांता

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद का जन्मदिन 17 नवंबर को जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया जंगल स्थित सुअरलेटी गाँव में मनाया गया। जनसंवाद और जागरूकता अभियान के तहत फुलवरिया डैम के पूरब और पश्चिम स्थित दर्जन भर दलित बस्तियों के नाम समर्पित इस आयोजन में जिलेभर के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के अधिकारी नंदकिशोर बाजपेयी ने किया । सर्व प्रथम सैकड़ो स्कूली बच्चों ने विशेष गणवेश में राजबल्लभ प्रसाद के नाम केक काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने डैम के भीतर दर्जनों गाँव के विकास के लिए करोड़ो रूपये की राशि अपने अपने फंड से देने की घोषणा की।

नवादा के राजद विधायक और आज के बर्थडे बॉय राजबल्लभ प्रसाद की धर्मपत्नी विभा देवी ने हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय का शुक्रिया अदा किया और घोषणा की कि पूर्व राज्यमंत्री के निर्देश पर इस पुरे जंगली क्षेत्र के विकास की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने खुलासा किया कि आज जन्मदिन तो एक बहाना है जबकि मुख्य लक्ष्य यहां की जनसमस्याओं को जिला प्रशासन से लेकर राज्य व केंद्र सरकार तक पहुंचाकर उसके निवारण की दिशा में कदम उठाना है।

इसी आलोक में रजौली विधायक प्रकाशवीर ने एक करोड़ राशि विधायक फंड से देने की घोषणा की। उपस्थित जनता के समक्ष नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने 25 लाख रूपये एमएलसी फंड से देने की घोषणा की। इसी प्रकार जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा कुमारी ने पांच लाख रूपये इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रदान करने की घोषणा की। रजौली प्रमुख सरोज देवी ने भी सात लाख का फंड लगाने की बात बोली।

सिंगर, मरमो, भानेखाप, सूअरलेटी कुम्भियातरी, परतौनियां, चोरडीहा, पिपरा, डेलहवा, जमुंदाहा आदि गाँवो के हजारों लोग इस आयोजन में शामिल हुए। इन गाँवों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा हरदिया में लगाये गए कैम्प जाकर जिलाधिकारी को मांग पत्र समर्पित किया। कार्यक्रम में विधायक विभा देवी, प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, नवादा प्रमुख सरिता देवी, रजौली प्रमुख सरोज देवी, राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव, हरदिया मुखिया पिंटू साव, वीणा देवी के अलावे ट्रस्ट के अधिकारी शम्भू विश्वकर्मा, शशिभूषण शर्मा, अवधेश कुमार, संजय सिंह यादव आदि शामिल थे।

सुदूर जंगल सुअरलेटी भानेखाप में सहभोज की व्यवस्था में समाजसेवी जाहिद हुसैन और उमेश प्रसाद यादव उर्फ़ जवाहिर जी सौ प्रतिशत सफल रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से माननीय पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी और कामना की कि अगले वर्ष तक इस क्षेत्र का निश्चय ही कायाकल्प होगा।

भूमि विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या, गोलीबारी में एक जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर टोला बरडीहा में भूमि विवाद को ले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। इस क्रम में गोलीबारी की घटना में एक युवक जख्मी हो गया। मृतक उदय यादव 40 वर्ष स्वर्गीय मुंशी यादव का पुत्र बताया गया है। घायल अनीश कुमार पिता रूपन यादव के सर में गोली लगी है।

बताया जाता है कि मृतक का नरेश यादव के साथ पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा है। इस क्रम में नरेश का बेटा प्रदीप यादव उर्फ रंजीत यादव, नरेश यादव पिता स्वर्गीय गनौरी यादव, छोटे लाल यादव,सचिन यादव पिता छोटेलाल यादव, उषा देवी पति छोटेलाल यादव, रेणु देवी पति नरेश यादव, बबिता देवी पिता छोटेलाल यादव,प्रीति कुमारी पिता नरेश यादव एवं नवादा से आये अज्ञात 10 से 12 लोगों ने अचानक मारपीट आरंभ कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी।

बता दें एक सप्ताह पूर्व एलआरडीसी रजौली से रूपन यादव के परिवार की जीत पर नरेश यादव एवं उसके परिजनों ने हमला कर भयानक घटना को अंजाम दिया है. मृतक को तीन लड़की एवं एक लड़का है. सबसे बड़ी लड़की की उम्र 18 वर्ष है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। रजौली एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है। फिलहाल किसी ओर से आवेदन थाने में नहीं दिया गया है।