Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

राहुल की ‘भारत जोड़ो’ के बीच टूट गई Congress, गोवा में 8 MLA ने थामा कमल

नयी दिल्ली: राहुल गांधी की बहुप्रचारित भारत जोड़ो यात्रा के बीच उनकी कांग्रेस पार्टी एक बार फिर टूट गई है। कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगा जहां उसके 11 में 8 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। खबर है कि ये सभी 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

इन विधायकों ने थामा भाजपा का कमल

गोवा कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें पूर्व सीएम और मडगांव विधानसभा सीट से पार्टी एमएलए दिगंबर कामत, कलंगुट सीट से कांग्रेस विधायक मायकल लोबो, उनकी पत्नी और अंजुना सीट से विधायक दिलायला लोबो, एमएलए केदार नाइक और विधायक राजेश फलदेशाई प्रमुख हैं।

आज शाम बीजेपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस

सूचना है कि आज बुधवार की शाम गोवा को मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत और गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद तनावड़े आठों विधायकों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। 11 में से 8 विधायकों के जाने के बाद गोवा कांग्रेस के पास सिर्फ 3 विधायक बचेंगे जिसके कारण बागियों पर दलबदल कानून नहीं लगेगा। इससे उनके बीजेपी पार्टी में विलय काफी आसान हो गया है। यह भी खबर है कि इन बागी कांग्रेसी विधायकों में कुछ को मंत्री भी बनाया जा सकता है।