Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

ऑनलाइन खरीदारी में ठगे जा रहे उपभोक्ता, पैकेट खोलने पर कपड़े की जगह निकल रहा प्लास्टिक

नवादा : आधुनिकता के इस दौर में खासकर युवाओं में सामानों की ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज़ बढ़ा है, जबकि ऑनलाइन बिक्री करने वाली कुछेक कंपनियों द्वारा अब ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 के बलवापर मुहल्ला निवासी सनोज साव ने लाईम रोड नामक ऑनलाइन सेलर से दो शर्ट मंगवाया था।

मंगलवार को पकरीबरावां के एक कमीशन एजेंट द्वारा डिलीवरी बॉय के माध्यम से सील पैक दो हरे रंग के प्लास्टिक में संबंधित कंपनी का लोगो लगा कागज के साथ पैकेट संबंधित ग्राहक तक पहुंचाया। ग्राहक ने डिलीवरी बॉय को निर्धारित 1206 रुपये देकर अपना पार्सल लेकर खोला तो पैकेट खोलते ही ग्राहक आश्चर्यचकित हो गया। क्योंकि दोनों ही पैकेट में शर्ट की जगह प्लास्टिक बोरे का कुछ टुकड़ा मिला।

ग्राहक अपने को ठगा महसूस करते हुए पुनः डिलीवरी बॉय को फोन कॉल कर ढूढ़ निकाला। जब सामान उसे दिखाया गया तब उसने उसे कंपनी की गलती करार देते हुए कहा कि मैंने तो आज ही इस कंपनी का कार्य शुरू किया हूं। मामले को स्थानीय थाना ले जाया गया। जहां कोई समाधान नहीं निकलने पर पॉकेट के बदले दी गई राशि लेकर डिलीवरी बॉय को मुक्त कर दिया गया।

केन्द्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप सचिव पहुंचे नवादा, पोखर जीर्णोद्वार कार्य के लिए मिला 7 करोड़ 68 लाख 16 हजार रूपये

नवादा : जिला अतिथि गृह में केन्द्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप सचिव कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान के कार्यान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में उपस्थित डीडीसी मो नैय्यर एकबाल के द्वारा जल-जीवन हरियाली योजना के तहत अबतक किये गए कार्यों के संबंध में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से उप सचिव श्री चौधरी को अवगत कराया। कहा गया कि जल-जीवन हरियाली और जल शक्ति अभियान का उद्देश्य एक ही है। मार्च 2022 से विकासं भवन के नीचे जल शक्ति केन्द्र कार्यालय संचालित हो रहा है।

जिले के विभिन्न प्रखंडों में जल को संरक्षित और भूमिगत जल में बृद्धि के लिए 1057 स्थलों पर कार्य प्रारम्भ किया गया है, जिसमें से 360 स्थलों पर कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावे 175 स्थलों पर जल संचय के लिए तालाब आदि का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमे 60 स्थलों पर कार्य पूर्ण हो गया है। बताया गया कि जल शक्ति अभियान के तहत मनरेगा के माध्यम से वाटर शेड का निर्माण 358 स्थलों पर प्रारंभ की गयी है, जिसमें से 101 पूर्ण हो गया है।

अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में 112 स्थल चिन्हित किया गया है, जिसमें से 50 तालाव का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसमें सर्वाधिक पकरीबरवां, कौआकोल, गोविन्दपुर और अकबरपुर में 11-11 तालाव का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। लघु सिंचाई विभाग के द्वारा 116 स्थलों पर आहर, पइन और सिंचाई योजना का जीर्णोद्वार के साथ-साथ कई पोखर आदि का निर्माण किया गया है, जिसपर 10807 लाख रूपये व्यय होंगे।अबतक किये गए कार्यों पर 7715 लाख रूपये व्यय हो चुके हैं।

वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ पोखर निर्माण का जीर्णोद्वार कार्य के लिए लागत राशि 7 करोड़ 68 लाख 16 हजार रूपये प्राप्त हुई है, इसमें जल भंडारण की क्षमता 675000 घन फिट मीटर है, इससे करीब 16 हजार किसान लाभान्वित होंगे। उप सचिव ने अब तक जिले में किये गए कार्यों से संतुष्ट हुए और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल शक्ति अभियान की सफलता के लिए हर संभव कदम उठाएं। भारत सरकार के द्वारा आवश्यक मदद की जायेगी।

मौके पर डीडीसी नैय्यर एकबाल, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, जिला उद्यान पदाधिकारी पी तिवारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई तथा डीपीओ नीरज कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

महादलित बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री

नवादा : “बच्चों के चेहरे पर मुस्कान सिर्फ़ खिलौने से नहीं किताबों से भी आती है। राजद विधायक विभा देवी के निर्देश पर श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के पाठ्य सामग्री वितरण अभियान दल ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत राजादेवर उत्क्रमित मध्य विद्यालय और रेलवे लाइन के बगल की दलित बस्ती में पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए यही अनुभव किया। चालीसवें विद्यालय में वितरण कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जहाँ लगभग 400 बच्चों के चेहरे पाठ्य सामग्री पाकर खिल उठे।

वितरण से पूर्व परंपरा के अनुसार अध्यक्ष अवधेश कुमार ने ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित किया और ट्रस्ट के मूल उद्देश्यों की जानकारी दी। अनिल प्रसाद सिंह और दिनेश कुमार अकेला ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने नवादा जिले के शैक्षणिक माहौल में आमूलचूल परिवर्तन की बात कही थी। उनकी धर्मपत्नी और विधायक विभा देवी के लगातार कोशिशों के बाद यह परिवर्तन दिखने लगा है । बच्चों की उपस्थिति में लगातार वृद्धि और स्कुल ड्रेस में शत-प्रतिशत बच्चे का आना इसका उदाहरण है।

चिन्हित किये गए चालीस विद्यालयों के अभिभावक बताते हैं कि ट्रस्ट का जागरूकता अभियान , पाठ्य सामग्री वितरण और विधायक के लगातार अनुश्रवण से इन विद्यालयों की तस्वीर बदल गई है। वितरण कार्य का संचालन शम्भू विश्वकर्मा ने किया जबकि गाँव के समाजसेवी ललन सिंह, सुनील राजवंशी, भोला यादव, सुरेन्द्र राजवंशी, जनार्दन राय, भरत प्रसाद, सिंगार यादव, ट्रस्ट के साथी अनुज कुमार, सुंदर यादव, मनीष कुमार, उपेन्द्र यादव, छोटे सिंह आदि उपस्थित थे।

झांसा दे नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस से न्याय की लगाई गुहार

नवादा : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नावालिग ने युवक पर झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस बावत थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

बताया जाता है कि नाबालिग बाजार करके घर लौट रही थी, उसी दौरान गांव के ही युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया । परिजन के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आवेदन के आधार पर कार्रवाई आरंभ की है।

वारसलीगंज थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आया है। पीड़ित के परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना कुछ समय पहले की बताई जा रही है। लेकिन पीड़िता द्वारा 23 अगस्त को वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर काफी दिनों तक दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते की बात चलती रही। जब बात नहीं बनी तब पीड़िता ने वारिसलीगंज पुलिस को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है।

अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर किया जब्त, माफिया फरार

नवादा : जिले में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बालू से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस दौरान बालू माफिया मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियों में हड़कंप मचा है।

खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार व कादिरगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार की देखरेख में कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि अधिकारी को गुप्त सूचना मिली। सूचना के आल़ोक में कादिरगंज ओपी के पौरा गांव पहुंचकर बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया गया। यहां पर तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया, जबकि पुलिस गाड़ी की लंबी कतार देख बालू माफिया फरार हो गया।

बता दें कि पुलिस कप्तान इन दिनों बालू माफियाओं की कमर तोड़ने में लगे हैं। एक हफ्ता पहले भी बालू माफियाओं के विरोध में वारिसलीगंज में बड़ी कार्रवाई की गई थी। यहां पर 9 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कप्तान गौरव मंगला के द्वारा जेल भेजा गया था। पुलिस कप्तान द्वारा बालू माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके कारण माफियाओं में हड़कंप मचा है।

औसत से 40 फीसदी कम बारिश ने खरीफ की आस पर फेरा पानी, सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की उठने लगी मांग

नवादा : जिले में सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश ने खरीफ की आस पर पानी फेर दिया है। जुलाई और अगस्त जैसे खरीफ माह में भी सामान्य से काफी कम वर्षापात के कारण किसान टूट चुके हैं। ले-दे कर अब वैकल्पिक खेती का सहारा बचा है, लेकिन जिले में जितनी कम धान की बुवाई हुई है, उसकी भरपाई आसानी से सम्भव नहीं है।

सरकार ने प्रावधान बना रखा है कि सामान्य से 40 फीसदी तक कम बारिश होने पर क्षेत्र सुखाड़ घोषित कर दिया जाता है। इस दृष्टिकोण से जिले का हाल बेहद खराब है। लेकिन अब तक जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है और न ही किसी मुआवजे की ही चर्चा है। यह स्थिति किसानों को परेशान कर रही है।

जिले के किसान भारी उहापोह में हैं। उन्हें खरीफ सीजन से हाथ धो देने के बाद आगे क्या करना है, यह सूझ नहीं रहा है। जुलाई और अगस्त माह ने किसानों को किया परेशान:- खरीफ सीजन के लिए जुलाई और अगस्त का महीना बेहद प्रभावी रहता है। खरीफ के लिए जरूरी बारिश इन्हीं दो माह में उपलब्ध हो पाता है। लेकिन इस बार इन दोनों महीनों ने किसानों को छकाया जिससे वह पस्त होकर रह गये।

जुलाई में 261.60एमएम सामान्य वर्षापात की जगह सिर्फ 143एमएम यानी 54.66 प्रतिशत ही बारिश हो सकी। यानी जुलाई में 45.33 प्रतिशत बारिश कम हुई। जबकि अगस्त में 300.1एमएम की जगह अभी तक महज 115.2एमएम बारिश ही हो सकी है। यह भी 38.38 प्रतिशत ही है। यानी 61.61 प्रतिशत बारिश अब भी कम हुई है। इधर, अगस्त माह का अब छह दिन ही शेष बचा है जबकि शेष दिनों में अब तीन दिनों तक आंशिक वर्षापात के बाद बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम पूर्वनुमान कुछ ऐसा ही है।

सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की उठने लगी मांग

वर्तमान परिस्थितियों में जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की जोरदार तरीके से मांग उठने लगी है। जिला को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर किसानों को समुचित मुआवजा दिलाने पर जोर देते हुए लोजपा रामविलास के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि जिले के किसानों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। इसलिए किसानों को समुचित मुआवजा दिया जाय। ऐसा करने में देर पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी उन्होंने दी।

उनका समर्थन किसान राहुल सिंह, सत्य प्रकाश, उमेश सिंह, बृजभूषण कुमार, शेर सिंह, सीता राम, लालू यादव, सकल यादव, कारू राम, अजय सिंह, अशोक सिंह तथा अन्य ने भी किया और सरकार से समुचित कदम उठाने पर जोर दिया।

दूसरी तरफ, नवादा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग करते हुए न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा आजाद के अध्यक्ष सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल ने आंदोलन की बात कही है। बादल ने बिजली की अनियमितता पर भी आंदोलन चलाने की बात कही है। अखिल भारतीय किसान संघ के ललित किशोर शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसानों कि बात अगर सरकार नहीं मानती तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

कागज पर बालू खनन बंद, नदी घाटों पर धड़ल्ले से चालू, प्रशासन मौन

नवादा : जिले में कागज पर बालू खनन भले ही बंद हो लेकिन बालू घाटों पर प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से जारी है। बालू माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस पर हमला तो कर ही रहा है रात तो रात दिन रात सड़कों पर बालू लदा ट्रैक्टर दौड़ रहा है।

अवैध रूप से हो रही खरीद-बिक्री:- जिले में सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्यों के लिए बालू जरूरी है.इसलिए सरकारी रोक के बाद बावजूद जिले में बालू की बिक्री धड़ल्ले हो रही है। सरकार के निर्देशानुसार बालू बंद का ढिंढोरा सिर्फ कागजों पर पीटा जा रहा है। अगर ऐसा नहीं है तो आखिरकार बाजार में बालू कहां से आ रहा है। यह आधिकारीक तौर पर कोई नहीं बता पा रहे हैं, पर सच्चाई है कि बालू बाजार में उपलब्ध है। कमीशन पर माफियाओं के द्वारा बालू की खरीद-बिक्री की रही है।

जिला खनन विभाग ने कागज पर सकरी, धनार्जय नदी, खुरी नदी समेत अन्य नदी घाटों से बालू उठाव वर्ष 2021 के दिसम्बर माह से रोक लगा दी गई है। उसके बाद भी बाजार में बालू उपलब्ध हो जा रहा है। अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारी मौन हैं। बालू खनन पर रोक लगाने के लिए कोई माकूल रणनीति नहीं बनाई गई है। नतीजा यह हो रहा है कि बिना कोई डर-भय के कमीशन एजेंट बाजार के चौराहों पर अपनी दुकान लगाकर नदी से बालू का उठाव कर बेच रहे हैं।

दिन दहाड़े बालू उठाव का दृश्य देखने से यह स्पष्ट होता है कि इन खनन माफियाओं को प्रशासनिक अधिकारीयों का कोई डर नहीं है। खुलेआम सड़कों के किनारे अपनी दुकान लगाते हैं और ट्रैक्टर व हाइवा ट्रकों से लेकर रिक्शा, बोरा से बालू की आपूर्ति करते हैं। यह इनकी दुकानें स्थाई नहीं लगती है बल्कि अस्थायी है, जो सरकारी जमीन को कब्जा कर बालू की बिक्री करते हैं। जब इनसे पूछा गया बालू क्यों उठा रहे हैं तो ये कुछ भी बोलने से इन्कार कर गए। लेकिन इतना जरूर कहा कि प्रशासनिक मेल से आम ग्राहकों को बालू उपलब्ध करा रहे हैं।

ऐसी भी बात नहीं है कि कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्रवाई वहीं हो रही है जहां से सेटिंग नहीं है। ऐसे में पुलिस बलों परर हमले हो रहे हैं. वारिसलीगंज इसका जीता जागता उदाहरण है। अकबरपुर के कुलना गांव में सूचक पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली। खनन विभाग ने छापामारी से पल्ला झाड़ लिया। कमोबेश इसी प्रकार की स्थिति पूरे जिले की है।

बाईक चोरों ने गायब की दो बाइकें

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर से बाईक चोरों ने घर के आगे लगी बाईक की चोरी कर ली. सूचना थाने को दी गयी है। बताया जाता है कि धर्म प्रकाश आर्य आजीमचक(पचरूखी) अकबरपुर की होण्डा कंपनी गाड़ी नंबर BR27K 6862 गाड़ी चेचिस नंबर ME4JC65AKJ7209902 इंजिन नंबर JC65E72328207 घर के पास लगी थी।

सुबह गाड़ी को न देख खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता न चला। सूचना थाने को दे गाड़ी बरामदगी की गुहार लगायी है। दूसरी ओर गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर गांव के देवानन्द मिस्त्री की घर के आगे लगी बाईक की चोरी कर ली गयी. भवनपुर में बाईक चोरी की पहली घटना से बाईक मालिकों में दहशत देखा जा रहा है.

चांद बने प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव

नवादा : बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने कमिटी का विस्तार करते हुए नवादा के हाजी मो.कमर हुसैन चांद को प्रदेश महासचिव बनाया है। इससे संबंधित पत्र चांद को उपलब्ध कराया गया है।

इसके पूर्व जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्वेता विश्वास अफरोजा खातुन को व उमेश कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष ने मुकेश कुमार विद्यार्थी को प्रदेश महासचिव मनोनीत कर चुके हैं। इस प्रकार मो. चांद ऐसे तीसरे व्यक्ति बन गये हैं जिन्हें प्रदेश महासचिव बनाया गया है।

मनोनयन पर मो चांद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद नीरज कुमार,पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबों के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करुंगा.

दिल्ली कूच की तैयारी को ले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

नवादा : जिला कांग्रेस कमिटी जिलाध्यक्ष श्री सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय जवाहर नगर सभागार में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता एवं समर्थक के साथ बैठक आयोजित कर 04 सितम्बर. 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी के महँगाई पर हल्ला बोल महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नवादा से लोगों को शामिल होने की अपील की।

अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कमरतोड़ महँगाई से आमजन त्राहि-त्राहि कर रहा है। आजादी के बाद पहली दफा अनाज एवं खाद्य सामग्रियों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा कर गरीब, एवं मध्यवर्गीय परिवार के घरों में प्रतिमाह 1500 रूपया वसूलने का काम केन्द्र सरकार शुरू कर दिया है। घरेलू गैस मूल्यवृद्धि से प्रत्येक घर के गृहिणियों के आँखों में आँसू छलक पड़े हैं। बेरोजगारी चरम पर है एवं बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है।27 अगस्त 2022 को प्रखंड अध्यक्ष के निर्देशन नाम चयनित किया जाएगा। प्रचार-प्रसार हेतु शहरों के मुख्य स्थानों पर बैनर पोस्टर लगायी जायेगी।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजीक खान, अरुण कुमार, राकेश नन्दन शर्मा, अंजनी कुमार, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, श्याम सुंदर कुशवाहा, बाँके बिहारी सिंह, अभिमन्यु सिंह, रंजीत कुमार, सैयद समीर, कवि. डॉ संजय कुमार, नीरज कुमार पासवान, एजाज अली मुन्ना, मुकेश कुमार, रामाशीष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मो मोकीम उदीन, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

बीडीओ के जांच प्रतिवेदन में अनियमितता की पुष्टि के बावजूद कार्रवाई नहीं

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत की वार्ड नम्बर 09 आंगनबाड़ी सेविका चयन में बरती गयी अनियमितता पर अबतक कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन पर उंगलियाँ उठने लगी है. इस बावत डीएम को आवेदन देकर पीड़िता ने पुनः न्याय की गुहार लगायी है.

बता दें पूर्व समाहर्ता को दिये गये आवेदन के आलोक में तत्कालीन बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने आंगनबाङी सेविका चयन में सीडीपीओ द्वारा बरती गयी अनियमितता की जांच की थी। जांच के क्रम में की गयी शिकायत को सही पाया था। प्रतिवेदन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भेजा गया था। मामला बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड नम्बर 9 से जुड़ा था।

बताया जाता है कि आंगनबाड़ी कोड संख्या 249 वार्ड नम्बर 09 के लिए आंगनबाङी सेविका का चयन किया जाना था। सुमन कुमारी भारती पति जितेन्द्र कुमार का आरोप था कि गलत सर्वेक्षण के तहत मतदाता सूची में सारिका कुमारी का नाम दर्ज होने से उसका चयन कर लिया गया है। मूल रूप से वह वार्ड संख्या 12 की निवासी है जो वर्तमान में वार्ड नम्बर 07 में घर बनाकर रह रही है । ऐसे में उसकी नियुक्ति अबैध है। इस बावत समाहर्ता को आवेदन दे कार्रवाई के साथ नियुक्ति को निरस्त करने का अनुरोध किया था।

समाहर्ता ने बीडीओ से पत्रांक 1629 दिनांक 29 दिसम्बर 2018 के द्वारा जांच कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया था जिसके आलोक में जांच के बाद मामला को सत्य पाया गया था। बावजूद कार्रवाई तो दूर अबतक पीड़िता को किसी प्रकार की सूचना तक उपलब्ध नहीं करा फर्जी आवास के सहारे नियुक्त सेविका से कार्य लिया जा रहा है। इस बावत पीड़िता ने पुनः डीएम को आवेदन देकर पुर्न जांच की मांग की है।

भाजपा कोर कमिटी की बैठक में 03 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम पर विमर्श

नवादा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कोर कमेटी तथा जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की गई। 03 सितंबर 2022 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम को ले अनेक विषयों पर चर्चा की गयी।

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह,नालंदा प्रभारी नवीन केसरी, भाजपा नेता अनिल मेहता,ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, रामदेव यादव, सतीश सिन्हा,प्रियरंजन श्रीनिवास,अरविंद गुप्ता,जिला महामंत्री रामानुज कुमार, नरेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार,जिला प्रवक्ता अवनी कांत भोला, गोपाल कुमार सोनू, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, नंदकिशोर चौरसिया, ज़िला मंत्री अशोक चौहान, विश्वास विश्वकर्मा, सुनील सिंह, उपेन्द्र चंद्रवंशी, निरंजन सिंह, अनिता मेहता आदि उपस्थित रहे।

न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत एसपी से

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के साथ किये गए दुर्व्यवहार की शिकायत एसपी से की गयी है। अधिवक्ता सुनील कुमार पिता मदन सिंह ने एसपी को आवेदन दे त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मामला अवैध बालू खनन से जुड़ा बताया गया है।

आरोप है कि अधिवक्ता का भतीजा कन्हैया जी ने अवैध बालू खनन की सूचना अधिकारियों को दी थी। खनन निरीक्षक जांच के लिये पहुंचे थे लेकिन माफियाओं ने सूचक पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस बल की कमी के कारण खनन निरीक्षक वापस लौट गये थे। इस बावत अकबरपुर थाना कांड संख्या 331/22 दर्ज कर आरोपी रामस्नेही सिंह पिता स्व. सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

आरोप है कि न्यायालय से जमानत मिलने के बाद 24 अगस्त को करीब 03 बजे न्यायालय परिसर के अधिवक्ता कक्ष संख्या 02 के पास पहुंच गाली-गलौच करते हुए केस में तस्वीया न कराने पर बुरे अंजाम की धमकी दी। मौके पर मौजूद अधिवक्ता दिनेश प्रसाद यादव, संजय कुमार, अनुज कुमार आदि के हस्तक्षेप के बाद आरोपी भाग खड़े हुए। उन्होंने एसपी से त्वरित कार्रवाई करते हुए जान माल सुरक्षा की गुहार लगायी है।