POK आजाद कश्मीर है, CPI मार्क्सवादी के स्टैंड से नीतीश के प्लान 2024 को झटका
नयी दिल्ली: माकपा ने आज अपने एक विधायक के इस बयान का समर्थन कर मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार की 2024 में विपक्ष की धुरी बनने के प्लान में जबर्दस्त पलीता लगा दिया। केरल माकपा के विधायक और पूर्व मंत्री केटी जलील ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को आजाद कश्मीर कहा जिसका उनकी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने भी समर्थन किया।
माकपा और केरल में पार्टी विधायक का बयान
पूर्व मंत्री और केरल में थवनूर से माकपा के विधायक जलील ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा जिसमें कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर का इलाका असल में आजाद है। पाकिस्तान से जुड़ा कश्मीर का हिस्सा आजाद कश्मीर के रूप में जाना जाता है। केंद्र ने जो धारा 370 निरस्त किया है, वह सही नहीं है। विधायक जलील केरल सीएम पिनाराई विजयन के काफी करीबी हैं।
आर्टिकल 370 हटाना गलत, पाकिस्तान को सराहा
उन्होंने यह भी लिखा कि कश्मीर ने अपना आकर्षण खो दिया है। जिधर देखो केवल सेना दिखाई देती है। मोदी सरकार ने कश्मीर को तीन भागों में विभाजित कर दिया है। पीओके में केवल वहां के लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ बोलने की इजाजत नही। पाकिस्तानी सेना केवल उनकी सुरक्षा जरूरतें देखती है और पाकिस्तान सरकार उनकी मुद्रा। चौंकाने वाली बात ये कि माकपा पार्टी ने भी उनकी बातों का समर्थन किया है।
भाजपा छोड़ेगी नहीं, नीतीश का सारा प्लान चौपट
माकपा के इस स्टैंड ने 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता के प्रयासों को जबर्दस्त झटका दिया है। बिहार में दो दिन पहले एनडीए से पाला बदलकर यूपीए के साथ गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो आज शुक्रवार को ही बयान देकर खुद को 2024 में मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए एक्टिव होने का ऐलान किया है। लेकिन अब माकपा के देश की अखंडता पर इस कदर चोट से विपक्षी एकता के सपनों को भारी झटका लगा है क्योंकि भाजपा इसी को आनेवाले दिनों में जनता के सामने रखेगी। विपक्ष की विश्वसनीयता पर यह एक कलंक बनकर मंडराता रहेगा।