छपरा : सारण जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में आज प्रोजेक्ट ऑफिसर अजय कुमार बरनवाल ने गर्भवती महिलाओं तथा जन्म लेने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कहा कि केवल महिलाओं की प्राणरक्षा हो सके, इससे ज्यादा जरूरी है बच्चे की सुरक्षा। उन्होंने आंकड़ों के आधार पर बताया कि आज भी 40 फीसदी गर्भवती महिलाएं शिशु को जन्म देने से पहले एचआईवी की जांच नहीं करा पाती हैं। अगर यह जांच शत—प्रतिशत पूर्ण होता है, तभी हम रोगों के नियंत्रण में सफल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि शिशु जन्म के एक घंटे के बाद तब एचआईवी की जांच जरूरी है। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रमेश चंद्र कुमार, डीपीएम भानु शर्मा, डीसीएम विजेंद्र कुमार सिंह आदि ने अपने विचार रखे। जबकि इस अवसर पर प्रखंड के सभी प्राथमिक चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity