Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की डीएम ने शुरू की कवायद

छपरा : सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने आज एक बैठक कर जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने की सुविधा सुलभ कराने के लिए स्काउट एंड गाइड कार्यकर्ताओं की सूची, सर्वशिक्षा के टोला सेवकों की सूची तथा कल्याण विभाग के विकास मित्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आदेश में उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में यह लोग सहयोग करें। हालांकि जिले में दिव्यांगों का आंकड़ा 42000 बताया जाता है जबकि 22762 दिव्यांग मतदाताओं को ही चयनित किया गया है। इस अवसर पर डीडीसी रोशन कुशवाहा, विभागीय जांच के अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त अजय कुमार सिंहा, सर्वशिक्षा के डीपीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्काउट एंड गाइड के आयुक्त उपस्थित रहे।