Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण देश-विदेश बिहार अपडेट वायरल

नेपाल सीमा पर जाली नोट समेत दो धरे गए

रक्सौल : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत की आर्थिक रीढ़ पर हमला करने की नीति अपना ली है। इसका खुलासा तब हुआ जब सोमवार को बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सिकटा रेलवे स्टेशन के निकट से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने करीब 85 हजार रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को धर दबोचा। दोनों एक खास समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, और नेपाल से जाली नोटों की खेप भारत ला रहे थे। भारत में उन्हें इन जाली नोटों को एक अन्य हैंडलर को सौंप देना था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नेपाल में उन्हें यह नोट किसी पाकिस्तानी एजेंट ने दिये थे। बदले में उन्हें अच्छी रकम भी दी गई थी।
एसएसबी सूत्रों ने बताया कि बिहार-नेपाल सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के क्रम में सिकटा रेलवे स्टेशन के पास से दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी में युवकों के पास से 84 हजार 800 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये। ये नोट दिखने में रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए नए नोटों की तरह ही हैं। फर्क बस कागज की क्वालिटी का है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि बरामद नोट अलग-अलग मूल्य वर्ग के हैं। जवानों ने युवकों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।