पटना : पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट विमान के बाएं तरफ के इंजन में आग लग गई। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को तुरंत पटना एयरपोर्ट पर वापस लैंड करा कर सवार सभी 185 यात्रियों की जान बचा ली गई। मिली जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली जाने के लिए स्पाइसजेट के विमान SG 725 के उड़ान भरते ही बाएं तरफ के इंजन में आग लग गई। लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर करा ली गई।
विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया। विमान में मौजूद सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि विमान में आग लगने के दौरान धमाके की आवाज से फुलवारी शरीफ इलाके में हड़कंप मच गया। लगभग 10 मिनट तक हवा में उड़ान भरने के बाद पायलट ने पटना एयरपोर्ट पर वापस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफलता हासिल कर ली। एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। काफी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों को भी बुलाया गया है साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच चुकी है। लेकिन फिलहाल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
सूचन मिलते ही एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों और डीएम चंद्रशेखर सिंह आनन-फानन में पटना एयरपोर्ट पहुंचे। डीएम चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक 185 यात्री सवार थे। जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट विमान भीषण हादसे का शिकार होते-होते बची है। स्पाइस जेट विमान संख्या SG723 के उड़ान भरते ही बाएं तरफ के इंजन में आग लगने से विमान में काफी अफरा-तफरी मच गई। लेकिन, पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित लैंड करा लिया गया।